मनोरंजन

हदिक़ा कियानी Vs कनिका कपूर: नए नहीं हैं बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों की 'चोरी' के आरोप
03-May-2022 7:50 PM
हदिक़ा कियानी Vs कनिका कपूर: नए नहीं हैं बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों की 'चोरी' के आरोप

'बूहे बारियां... ' यानी 'दरवाज़े, खिड़कियाँ और दीवारें लाँघ कर...आऊंगी हवा बनकर'

पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी का ये गाना साल 1999 के बाद से काफी लोगों ने सुना. इस 'बूहे बारियां' गाने की लय से मिलते-जुलते कुछ गाने भारत की हिंदी फ़िल्मों में भी सुनाई दिए.

जैसे साल 2002 में प्रीति जिंटा, जिम्मी शेरगिल और अर्जुन रामपाल की फ़िल्म 'दिल है तुम्हारा' का गाना- दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके... या फिर 2002 में ही शाहरुख, सलमान और माधुरी दीक्षित की फ़िल्म 'हम तुम्हारे हैं... तुम्हारे सनम' का टाइटल ट्रैक.

लेकिन अब यही गाना लय और अपने शुरुआती कुछ शब्दों के साथ एक नए रिलीज़ गाने में सुनाई दिया है. इस गाने को भारतीय सिंगर कनिका कपूर की आवाज़ में 'सारेगामा म्यूज़िक' कंपनी ने 'ओरिजिनल' बताकर पेश किया है. गाने के बोल हैं, ''बूहे बारिया ते नाले कंदा टप्प के...आवांगी हवा बनके बूहे बारिया.''

गाने में सुनाई दिए बाक़ी बोल अलग हैं लेकिन लय और बूहे बारियां वाली लाइन के इस्तेमाल पर पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अपनी बात लिखकर आपत्ति जताई है. इस आपत्ति पर कनिका कपूर की भी प्रतिक्रिया आई है. साथ ही जानिए अतीत के वो कुछ मौक़े जब भारत और पाकिस्तान के सिंगर्स के गानों के चोरी या प्रेरित होने के चर्चे हुए.

हदिक़ा ने क्या लिखा?
हदिक़ा ने लिखा, ''बूहे बारियां और मेरी अलबम रौशनी के सारे गानों के कॉपीराइट्स मेरे पास हैं. बूहे बारियां कविता मेरी मां ने लिखी थी. अगर कोई ये कह रहा है कि मेरे पास इसके अधिकार हैं तो ये ग़ैर-क़ानूनी है और मेरी टीम एक्शन ले रही है. हमारे पास रौशनी एलबम आने से पहले के कॉपीराइट्स के दस्तावेज हैं. किसी कंपनी को इसके अधिकार नहीं दिए गए हैं. किसी कंपनी के पास मेरे साइन वाले या गाने का अधिकार देते दस्तावेज़ नहीं हैं. मैं लंबे वक़्त तक इस मसले पर चुप रही.''

हदिक़ा जिस रौशनी अलबम की बात कर रही हैं, वो साल 1999 में आई थी. इस अलबम में 14 गाने थे. अलबम की रिलीज़ के बाद हदिक़ा को काफ़ी लोकप्रियता नसीब हुई थी.

एआरवाई न्यूज़ की ख़बर में इस्तेमाल हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के स्क्रीनशॉट में हदिक़ा की प्रतिक्रिया विस्तार से पढ़ने को मिलती है.

हदिक़ा के मुताबिक़, ''एक और दिन और एक और बार मां के लिखे गाने की बेशर्मी से नकल. ना किसी ने राइट्स मांगे, न ही किसी ने रॉयल्टी दी. उन्होंने बस मेरी मां के लिखे गाने को दोबारा रिकॉर्ड किया ताकि आसानी से पैसे कमा सकें. शाहरुख़, प्रीति ज़िंटा जैसे सितारों की कई बॉलीवुड फ़िल्मों में ये कई बार चोरी हुआ है. ये गाना लगभग हर दूसरे सिंगर ने स्टेज पर पैसा कमाने के लिए गाया है. कई वीडियो के यू-ट्यूब व्यूज़ 20 करोड़ से ज़्यादा होते हैं. मुझे बस 'ओरिजनल सॉन्ग- बूहे बारियां हदीक़ा क़यानी' लिखकर क्रेडिट दे देते हैं.''

हदिक़ा लिखती हैं, ''मैं अभी ज़िंदा हूं और अगर आप मेरे गाने इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मुझसे इजाज़त लीजिए. किसी और के गाए गाने से पैसे कमाना अच्छी बात नहीं. मैं ये साफ़ कर देना चाहती हूं कि मैं किसी सिंगर के ख़िलाफ़ नहीं हूं. मैं बस इस पूरी प्रक्रिया से निराश हूं. ख़ैर पाकिस्तानी संगीत की चोरी जारी है.''

बीबीसी हिंदी ने इस मसले पर हदिक़ा से बात करने की कोशिश की लेकिन ख़बर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया है.

हदिक़ा के इन आरोपों पर कनिका कपूर की भी प्रतिक्रिया आई है.

कनिका ने कहा, ''इस गाने को सुनने वाला हर इंसान ये जान जाएगा कि ये ओरिजिनल गाना है. अंतरे से लेकर पूरे गाने तक. हमने बस हुक लाइन (बूहे बारिया) का इस्तेमाल किया है. हमने एक पुराने लोकगीत की हुक लाइन को उठाया. मेरे और कंपनी के मुताबिक़, ये एक लोकगीत है.''

कनिका कहती हैं, ''हमने इस गाने के कई वर्जन सुने हैं और कभी किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. हमने लोकगीत को कॉपी पेस्ट नहीं किया है. हमने बस दो पंक्तियों से प्रेरणा ली. गाने लिखने और कंपोज़ करने वाले कुंवर जुनेजा और श्रुति राणे के साथ ये नाइंसाफ़ी है. अगर कोई ये कहे कि मैं किसी का काम चुरा रही हूं तो ये ग़लत बात है.''

हिंदुस्तान टाइम्स से कनिका ने कहा, ''ये बात मुझे निराश करती हैं कि मैंने उनका गाना चुराया या हम उन्हें क्रेडिट नहीं दे रहे हैं. मुझे लगता है कि इस मामले पर नकरात्मक होने की बजाय हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए. मुझे काफ़ी नफरती मैसेज मिल रहे हैं. ये बात निराश करती है कि लोग कितनी जल्दी निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं.''

2020 में लॉकडाउन के दौर में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ की एक पार्टी में जाने और संक्रमण फैलाने के आरोपों को लेकर कनिका कपूर चर्चा में रही थीं.

कनिका के गानों की लिस्ट में बेबी डॉल, देसी लुक, सुपर गर्ल, पुष्पा फ़िल्म का- ओ बोलेगा या ओ ओ बोलेगा, चिट्टियां कलाइयां वे जैसे कई गाने शामिल हैं. कनिका मूल रूप से लखनऊ की हैं.

बीबीसी को 2014 में दिए इंटरव्यू में कनिका ने बताया था, ''मैं लखनऊ में पैदा हुई, वहीं स्कूल गई. पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा जी से 12 साल तक शास्त्रीय संगीत सीखा है, मैंने संगीत में मास्टर्स किया है. 17 साल की उम्र में मैं लंदन आ गई. पूरी तरह से गाना नहीं छोड़ा कभी. लेकिन ये सोचा नहीं था कि संगीत इस तरह मेरी ज़िंदगी में वापस आ जाएगा. ''

वहीं, हदिक़ा कियानी पाकिस्तान की सिंगर हैं. हदिक़ा कोक स्टूडियो के कई सीज़न में गाने गा चुकी हैं.

हदिक़ा का आतिफ असलम के साथ गाया एक गाना 'होना था प्यार, हुआ मेरे यार' भारत में भी काफी सुना जाता रहा है. इसके अलावा भारत में भी फवाद ख़ान के मशहूर सीरियल रहे 'ज़िंदगी गुलज़ार है' में भी हदिक़ा ने एक गाना गाया था.

'द न्यूज़ डॉट कॉम' को एक इंटरव्यू में हदिक़ा ने बताया था, ''आमिर ख़ान की 'थ्री इडियट्स' फ़िल्म मेरी पसंदीदा है और साथ ही टॉम हैंक्स की 'कास्ट अवे' फ़िल्म मुझे पसंद है. '' हदिका के पसंदीदा पाकिस्तानी सिंगर नुसरत फतेह अली खां हैं. बूहे बारियां के अलावा मन दी मौज और जानां जैसे गाने हदिक़ा के हिट गाने रहे हैं.

हदिक़ा पाकिस्तान के रावलपिंडी की रहने वाली हैं. कुछ बरस पहले ही हदिक़ा का अपने पति से तलाक हुआ था.

भारत बनाम पाकिस्तान: गानों की नकल का अतीत
ये पहला मौक़ा नहीं है, जब भारत और पाकिस्तान के सिंगर्स गाने या लय चोरी के आरोपों को लेकर आमने-सामने हैं.

साथ ही एक मुल्क़ में गाए गाने का दूसरे मुल्क़ में दोबारा गाकर भी इस्तेमाल हुआ है. इसका सबसे ताज़ा उदाहरण मनोज मुंतशिर का 'लिखा' हुआ हाल ही में रिलीज़ गाना 'दिल ग़लती कर बैठा है, ग़लती कर बैठा है दिल...बोल हमारा क्या होगा' है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है.

पर असल में ये कव्वाली बरसों पहले नुसरत फतेह अली ख़ान समेत कई पाकिस्तानी सिंगर्स गा चुके हैं. इस कव्वाली के बोल थे, 'दिल ग़लती कर बैठा है, ग़लती कर बैठा है दिल... बोल कफारा क्या होगा?'

आइए आपको ऐसे ही गानों की लंबी लिस्ट में से 5 गानों के बारे में बताते हैं.

1. साल 1991 की फ़िल्म- सड़क. गाना- तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...

इस गाने की लय मुस्तफ़ा ज़ैदी की ग़ज़ल और सिंगर मुसर्रत नज़ीर के गाए 'चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता..' से उठाई हुई मालूम होती है.

2. साल 1994 की फ़िल्म- इंसाफ़ अपने लहू से. गाना- हवा हवा ये हवा और 2017 में मुबारक़ां फ़िल्म का गाना- हवा हवा

इन दोनों गानों की लय और शब्द असल में 80 के दशक में पाकिस्तानी सिंगर हसन जहांगीर के गाए गाने से मिलती जुलती है.

3.साल 2010 की फ़िल्म दबंग. गाना- मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए...

ऐसा ही एक गाना 1993 में उमर शरीफ़ की आई फ़िल्म मिस्टर चार्ली में भी था. गाने के बोल थे- ''लड़का बदनाम हुआ..हसीना तेरे लिए.'' इसी शैली और शब्द का एक गाना बप्पी लाहिड़ी ने भी गाया था.

4. साल 1995 में आई फ़िल्म बेवफा सनम. गाना- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...

साल 1970 में आई पाकिस्तानी विछोरा फ़िल्म में नूरजहां का गाया गीत- कोई नवा लारा लाके मैनू बोल जा, झूठयां वे एक और झूठ बोल जा... इस गाने की लय सुनने पर समझ आता है कि बेवफाई को बयां करता और भारत के कस्बों में चलते ऑटो में सुनाई देता ये गाना मूल रूप से कहां से आया है.

5. साल 1996 की फ़िल्म- राजा हिंदुस्तानी. गाना- कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया...

1997 में दुनिया छोड़ चुके नुसरत फतेह अली ख़ान ने भी मौत से काफी साल पहले तक एक कव्वाली गाई- किन्ना सोहणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूं.

नुसरत फतेह अली के गाने और बॉलीवुड
सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें एक एंकर नुसरत साहेब से पूछती हैं कि आपको सबसे अच्छा कॉपी किसने किया? इस पर नुसरत जवाब देते हैं- विजु शाह और अनु मलिक ने भी अच्छा कॉपी किया.

म्यूज़िक डायरेक्टर विजु शाह ने मोहरा फ़िल्म में संगीत दिया था. इस फ़िल्म का एक मशहूर गाना है- तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त...

साल 1994 में आई फ़िल्म से कुछ साल पहले नुसरत भी एक कव्वाली गा चुके थे. जिसके बोल थे- दम मस्त कलंदर मस्त, मस्त....सखी लाल कलंदर मस्त मस्त.

ऐसा ही एक गाना साल 1995 में आई फ़िल्म याराना का है. गाने का नाम था- मेरा पिया घर आया...

इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले नुसरत फतेह अली ख़ान की गाई एक कव्वाली आज भी यू-ट्यूब पर सुनी जा सकती है. इस कव्वाली के बोल हैं- मेरा पिया घर आया...

भारतीय फ़िल्मों के भी कई गाने विदेशियों ने कॉपी किए हैं.

2012 में 'एक था टाइगर' फ़िल्म के गाने 'सैयारा' की लय 2013 में माइल किटिक सिंगर ने रकीजा गाने में कॉपी की थी.
2011 में 'रा वन' फ़िल्म के गाने छमक्कछल्लो की लय 2013 में डारा बुबामारा में इस्तेमाल की गई थी.
अब अगर आप कहानी पढ़ते पढ़ते यहां तक आ गए हैं तो आप भी बताइए कोई गाना, जिसकी लय या बोल किसी दूसरे सिंगर ने कॉपी की या यूं कहें कि प्रेरित हुए. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news