मनोरंजन

मुनव्वर फ़ारूक़ी: कॉमेडियन के पुलिस हवालात से 'लॉक अप' शो जीतने तक की कहानी
08-May-2022 8:30 AM
मुनव्वर फ़ारूक़ी: कॉमेडियन के पुलिस हवालात से 'लॉक अप' शो जीतने तक की कहानी

इमेज स्रोत,ALT BALAJI/TWITTER

-विकास त्रिवेदी

स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी रियलटी शो लॉकअप के विजेता बन गए हैं. कंगना रनौट के इस शो में मुन्नवर को पहले से ही मज़बूत दावेदार माना जा रहा था.

शनिवार देर रात हुए ग्रैंड फ़िनाले में कंगना रनौट ने विजेता के नाम का एलान किया. मुन्नवर के अलावा अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम फ़िनाले तक पहुंचे थे. हालांकि, मुनव्वर फ़ारूकी का ये सफ़र उतना सीधा नहीं रहा है. लॉकअप शो में भी उन्होंने अपने जीवन के कई भावुक कर देने वाले राज़ सबके सामने रखे.

एक जनवरी, 2021 को जब दुनिया नया साल मना रही थी, तब लाखों लोगों को हँसाने वाला एक गुजराती कॉमेडियन लॉक अप यानी जेल भेजा जा रहा था.

ये साल 2022 है और एक बार फिर यही कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी 'लॉक अप' के पीछे भेजा गया लेकिन ये 'लॉक अप' साल 2021 वाला नहीं, बल्कि एक रिएलिटी शो है, जिसकी होस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौट हैं.

'लॉकअप', 'बिग बॉस' जैसा रिएलिटी शो है, जिसमें कुछ मेहमान कुछ वक़्त के लिए शो में आते हैं और धीरे-धीरे शो से बाहर होते जाते हैं.

लॉक अप शो में एंट्री के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी लगातार चर्चा में रहते हैं. कभी अपनी मां की कहानी सुनाकर तो कभी बचपन में हुए यौन शोषण की कहानी बताकर. सोशल मीडिया पर कई लोगों का अनुमान है कि लॉकअप शो मुनव्वर फ़ारूक़ी जीत सकते हैं.

इस शो के ख़त्म होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि मुनव्वर फ़ारूक़ी 'ख़तरों के खिलाड़ी' शो में भी नज़र आ सकते हैं.

आइए आपको मुनव्वर फ़ारूक़ी की कहानी बताते हैं कि कैसे यू-ट्यूब वीडियो और स्टेज शो के ज़रिए कॉमेडी करने वाले मुनव्वर बीते डेढ़ साल में चर्चा में हैं और लॉकअप, कॉमेडी से पहले मुनव्वर की क्या कहानी थी? बचपन से जवानी तक.

लॉकअप शो में मुनव्वर अपने बचपन के बारे में कई बातें बताते नज़र आए थे. हालांकि ये बात फ़ारूक़ी ने तब बताई, जब शो के फॉरमेट के हिसाब से अपनी ज़िंदगी से जुड़ा कोई राज़ बताना होता है.

मुनव्वर ने शो में कहा था, "मैं छह या सात साल का था, जब क़रीब चार या पांच साल तक लगातार मेरा यौन शोषण हुआ. कोई क़रीबी रिश्तेदार था और आप कुछ बोल नहीं पाते हैं. आपको कुछ समझ नहीं आता है. चौथे साल उनको शायद महसूस हुआ कि बहुत ज़्यादा हो गया और अब उन्हें रुक जाना चाहिए. तब वो चीज़ बंद हुई. इस बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया. एक बार मुझे महसूस हुआ कि मेरे पिता को इस बारे में पता चल गया है, तब उन्होंने मुझे डांटा."

मुनव्वर के इस राज़ को बताने के बाद कंगना रनौट ने भी अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बताया था. इसी शो में मुनव्वर ने अपनी मां की मौत से जुड़ा वाकया भी साझा किया था.

मुनव्वर ने कहा था, "एक दिन मुझे पता चला कि मेरी मां की तबीयत ख़राब है. मैं भागकर अस्पताल पहुंचा. मैं जैसे ही अस्पताल पहुंचा तो देखा मां चिल्ला रही थीं. मैंने परिवार के लोगों से पूछा कि मां को क्या हुआ? दवाएं दीं पर फ़र्क़ नहीं पड़ा. तब मेरी एक बड़ी अम्मी ने आकर कहा- तेरी मां ने तेज़ाब पी लिया है. मैंने ये बात अपनी एक रिश्तेदार नर्स को बताई. डॉक्टर आए. मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा. फिर एक पल आया कि डॉक्टर बोले- हाथ छोड़ दे. मेरा हाथ छुड़वाया गया तब मुझे पता चला कि अम्मी की मौत हो चुकी है."

मां की मौत पर मुनव्वर अफ़सोस ज़ाहिर करते हैं, "मुझे हमेशा लगता रहा कि अगर उस रात मैं अम्मी के साथ सोया होता तो शायद वो बच जातीं. डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम किया तो पता चला कि अम्मी ने सात आठ दिन से कुछ खाया नहीं था. तब जाकर महसूस हुआ कि 22 साल की शादी की ज़िंदग़ी कितनी बुरी थी. मैंने पूरा बचपन अपनी मां को या तो मार खाते हुए देखा या झगड़े देखे."

कई मौक़ों पर मुनव्वर अपने पिता से दूरियों के बारे में बता चुके हैं. इसके साथ ही मुनव्वर अपना बचपन क़र्ज़ की चुनौतियों के बीच गुज़रने की बात भी बताते रहे हैं.

मुनव्वर ने कहा था, "मेरी बहन ने जब शादी की तो उसका सारा कसूर परिवारवालों ने अम्मी पर डाला था. साल 2007 मेरे परिवार के लिए बहुत बुरा था. घर के बर्तन बेचकर खाना आ रहा था. मां पर जो कई बोझ थे, उनमें 3500 रुपये का क़र्ज़ भी था. ये क़र्ज़ भी अम्मी ने घर चलाने के लिए लिया था. आज भी वो चीज़ मुझे छोड़ नहीं पा रही है."

गुजरात के जूनागढ़ से मुंबई के डोंगरी तक
30 साल के मुनव्वर फ़ारूक़ी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ.

मुनव्वर कई वीडियो में ये बताते हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.

मुनव्वर 2002 दंगों के बाद मुंबई के डोंगरी आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे. ये वही डोंगरी है, जहां का दाऊद इब्राहिम भी था और इस बात पर लोगों के सवाल और शक भरी निगाहों का मुनव्वर भी अपने कई वीडियो में मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.

गुजरात से डोंगरी आने के कुछ वक़्त बाद मुनव्वर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुनव्वर फ़ारूक़ी के बचपन में बर्तन बेचने और ग्राफिक आर्टिस्ट का काम करने जैसी बातें कही गईं हैं.

द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट में मुनव्वर के दोस्त और कॉमेडी शो करवाने वाले 'द हेरीटेज' के फाउंडर बलराज सिंह घई ने इस बारे में बताया था.

बलराज सिंह घई ने कहा था, "एक बार मुनव्वर ने मुझे बताया था कि वो किसी एड की शूटिंग के पास था. वहां किसी स्टैंडअप कॉमेडी के सीन को फिल्माना था. प्रोड्यूसर्स के पास कोई अलग से था नहीं जो जाकर मंच पर कॉमेडी स्टैंडअप करता हुआ दिख सके. तब प्रोड्यूसर्स ने मुनव्वर से कहा कि स्टेज पर जाकर दो लाइनें बोल दे. वो लाइनें बहुत पावरफुल लगीं. ऐसा लगा कि मुनव्वर को ये सब असल में करना चाहिए. इसके बाद वो हमारे कई शो के लिए आया और अचानक हिट हो गया."

इसी रिपोर्ट में मुनव्वर के रिश्तेदार ये बताते हैं कि शुरू में परिवार ने स्टैंडअप कॉमेडी को ख़ारिज करते हुए टाइमपास बताया था. पर जब मुनव्वर की लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग आकर मुनव्वर के साथ सेल्फी लेने लगे तब समझ आया कि ये कुछ गंभीर बात है.

मुनव्वर की प्रशंसकों में लड़कियां भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर के लिए स्नेह का इज़हार देखा जा सकता है. लॉकअप शो में भी मुनव्वर 'कच्चा बादाम' पर डांस करके हिट हुईं अंजलि अरोड़ा के साथ दिखते हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को भा रही है.

लेकिन इसी शो में एक ऐसा पल भी आया, तब मुनव्वर फ़ारूक़ी के शादीशुदा होने की बात भी पता चली.

शो में ट्विटर पर मुनव्वर की शेयर की जा रही एक तस्वीर को दिखाया गया. इस तस्वीर में मुनव्वर एक महिला और बच्चे के साथ दिख रहे हैं. इस ब्लर तस्वीर के शो में दिखने पर मुनव्वर ने अपने शादीशुदा होने की बात स्वीकार की. साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया, "हम क़रीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं. कोर्ट की चीज़ें चल रही हैं. ये मेरी एक ऐसी प्राइवेट चीज़ है, जिसके बारे में मैं शो पर बात नहीं करना चाहता हूं."

मुनव्वर के शादी की बात को खुलकर ना बताने को लेकर कंगना रनौट भी सवाल उठा चुकी हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ग़लत बताते हैं.

मुनव्वर की कमाई और चुटकुलों में ऐसा क्या होता है?
5 मई 2022 तक मुनव्वर फ़ारूक़ी के यू-ट्यूब पर क़रीब 26 लाख फॉलोअर्स हैं और 16 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ हैं.

एक कॉमेडियन ने बीबीसी हिंदी से अनुमान लगाकर बताया, "यू-ट्यूब से होने वाली कमाई से इतर मुनव्वर भारत में एक शो के लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये लेते हैं."

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी मुनव्वर की लगभग इतनी ही कमाई का दावा किया गया है. ज़ाहिर है कि मुनव्वर की ओर से इस बारे में कोई जानकारी कभी साझा नहीं की गई है.

मुनव्वर कॉमेडी के अलावा रैप सॉन्गस भी गाते हैं.

अब संभव है कि आप सोच रहे होंगे कि मुनव्वर के चुटकुलों में ऐसा क्या होता है और विवाद क्यों हो जाता है?

यही समझने के लिए आइए आपको मुनव्वर के कुछ चुटकुलों के बारे में बताते हैं. मुनव्वर के यू-ट्यूब पर अपलोड दिख रहे पहले वीडियो की पहली लाइन कुछ यूं है:

"मुझे लगता है कि 'बोलो जुबां केसरी' बीजेपी का इलेक्शन स्लोगन होना चाहिए. क्योंकि विमल हो या बीजेपी... देश के लिए दोनों ही कैंसर हैं."
"आपने देखा होगा कि पैड अखबारों में लपेटकर दिए जाते हैं. क्योंकि भारत में अखबार यही करते हैं- सच्चाई को छिपाते हैं."
"हम आपके हैं कौन फ़िल्म में रेणुका शहाणे सीढ़ियों से होरिजोनटल द्रौपदी बनकर गिरीं. अपने घर की सीढ़ियों से कौन गिरता है?"
"मेरा एक दोस्त है. उसे लगता है कि मदरसे में इस्लामी तालीम में सिखाते होंगे कि गाओ बच्चों, इस्लाम का हीरो- ओसामा बिन लादेन."
"आपमें से किसी का नाम सीता है? किसी का नाम सीता नहीं है. क्योंकि एक समाज के तौर पर हम नहीं चाहते कि औरतें लाइन पार करें."
"विज्ञापन आकर ये कहते हैं कि कपड़े धोने का काम सिर्फ़ औरतों का है. हेमा, रेखा, जया और सुषमा. कभी सुना है कि किसी सौरभ नाम के आदमी को कपड़े धोने के लिए कहा गया हो?"
"मेरी पंजाबी लोगों से गुज़ारिश है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कुछ मांगे तो उसे लाकर दे दो. गाना मत बना दो. पंजाबी गानों को सुनो- हर गाने में कोई कुछ मांग रहा है."
"हम मुस्लिम लोग हैं. हम शादी में सेल्फी लेते हैं तो चीज़ की जगह बीफ बोलते हैं. हम मुस्लिमों की सेल्फ़ी में सब बच्चे नहीं आ पाते हैं तो इतने बच्चे पैदा क्यों किए?"

मुनव्वर से जुड़े विवाद और आलोचना
आपने ऊपर मुनव्वर फ़ारूक़ी के जो चुटकुले पढ़े, वो कई वीडियोज़ में सुने जा सकते हैं. मुनव्वर के आलोचक ये कहते हैं कि अपने वीडियोज़ में मुनव्वर क्यों धर्म से जुड़े मज़ाक करते हैं और ज़ाकिर ख़ान भी तो कॉमेडी करते हैं पर वो कभी धर्म या राजनीति पर चुटकुले नहीं बनाते.

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से लोगों की नज़र में आए कॉमेडियन सुनील पाल भी मुनव्वर की आलोचना कर चुके हैं.

लॉकअप शो के लॉन्च होने पर सुनील पाल ने कहा था, "फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी कहने के लिए आज़ाद हैं. आपके कहे हुए से समाज को अच्छा मैसेज जाना चाहिए. आज लोग इन लोगों की वजह से डरे हुए हैं. ये लोग जनता के सामने जाते हैं तो उनका भी अपमान करते हैं. वल्गर कंटेंट देते हैं ये लोग."

हालांकि मुनव्वर इसका जवाब देते हैं, "जो लोग शो में आते हैं वो ये सब नियम शर्तें पढ़कर अपनी मर्ज़ी से आते हैं, ये कॉमेडी का फॉरमेट है- क्राउड वर्क. जिसमें जनता को ही शामिल करते हैं."

ऐसे ही कॉमेडी वीडियोज़ में हिंदू देवी देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अभद्र टिप्पणी करने का मुनव्वर पर आरोप लगा था. इसी आरोप के चलते एक जनवरी 2021 को इंदौर पुलिस ने मुनव्वर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया था.

क़रीब एक महीने तक मुनव्वर को जेल में रहना पड़ा था. इस दौरान ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बैंच ने कहा था, "ऐसे लोगों को बख़्शा नहीं जाना चाहिए."

मुनव्वर को फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी.

इस रिहाई के बाद मुनव्वर ने मीडिया से दूरी बनाई रखी थी और एक यू-ट्यूब वीडियो 'लीवींग कॉमेडी' अपने चैनल पर पब्लिश किया था.

इस वीडियो में मुनव्वर ने कहा था, "ये जो भेड़ चाल या सियासत है, इसका कोई भी शिकार हो सकता है. मैं इसका शिकार नहीं हुआ, मुझ पर तो बस खरोंच आई और वो भी उस चीज़ की वजह से जो मैंने की तक नहीं. किसी की सियासत के चक्कर में किसी की ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है. मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं किसी का दिल दुखाऊं और कभी मशहूर होना भी नहीं चाहा. हमने बस लोगों को हँसाना चुना. किसी का पैशन है कि वो गाड़ी में बैठकर गाली दे. हमारा पैशन है कि हम लोगों को हँसाएं. किसी को तकलीफ़ हो, ये मैं कभी नहीं चाहूंगा."

मुनव्वर वीडियो के अंत में कहते हैं, "कॉमेडी तो मैं छोड़ नहीं सकता. क्योंकि कॉमेडी छोड़ने की कई वजह हैं मेरे पास. पर कॉमेडी करने की एक वजह है... वो आवाज़ जो मंच पर बुलाती है."

मुनव्वर के रद्द शो और आगे क्या...
इस वीडियो के सामने आने के बाद मुनव्वर ने कई और वीडियो और कॉमेडी स्टैंडअप किए. लेकिन इसी साल 2021 के अंत आते-आते मुनव्वर के कई कॉमेडी शो रद्द हुए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन शो की इजाज़त नहीं दी थी.

इसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर लिखा था- '...अब बस्स हो गया.' बीबीसी ने तब दिसंबर 2021 में मुनव्वर से बात की थी और इसका मतलब पूछा था.

मुनव्वर ने बीबीसी से कहा था, "मुझे मेरी बात कहने को नहीं मिल रही थी. पिछले कुछ दिनों में कुल 15 शो रद्द हुए हैं. मैं सोचता था, चलो ठीक है. लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. मैं कोई ख़तरा नहीं हूं. मेरा शो देखे बिना कैसे कोई कह सकता है कि ये ग़लत है? इसलिए तब ऐसे लगा कि अब बस्स हो गया."

हालांकि इस वाकये के बाद मुनव्वर के कई वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड हुए. इन वीडियोज़ में मुनव्वर कॉमेडी या रैप सॉन्ग गाते हुए दिखते हैं और हर वीडियो के शुरुआत में ये डिस्क्लेमर दिखता है- इस वीडियो का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, ये सिर्फ़ चुटकुले हैं. इन्हें देखिए और आनंद लीजिए.

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अपनी आलोचना और समर्थन पर मुनव्वर एक बात कहते हैं, जो रुकावटों के बाद भी जारी मुनव्वर के सफ़र को बयां करता है.

"जब तक देश में प्यार, शांति और कॉमेडी पसंद करनेवाले समझदार लोग तुम्हारी तरफ़ हैं, तुम्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो नफ़रत ज़्यादा दिन जीत नहीं सकती." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news