कारोबार

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी विभाग में होता है छाती रोगों का श्रेष्ठ इलाज
10-May-2022 4:13 PM
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी विभाग में होता है छाती रोगों का श्रेष्ठ इलाज
रायपुर, 10 मई। रामकृष्ण केयर हास्पिटल को अपनी विश्वविख्यात चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की दक्ष टीम के साथ मध्य भारत का अग्रणी चिकित्सा संस्थान होने का गौरव प्राप्त है। चिकित्सा व शल्यक्रिया के सभी विभागो में, इसकी टीम ने, विशिष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। इसी क्रम में, डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी, यानी छाती रोगों की चिकित्सा के लिये, डॉ. सुशील जैन, एवं डॉ. गिरीश अग्रवाल, सीनियर कंसलटेंट के रूप में, अपनी दक्षता हेतु पूरे मध्य भारत में ख्याति प्राप्त हैं।
 
इनके इलाज से, अब तक छाती रोगों से संबंधित सैकड़ों मरीजों को लाभ मिला है, जो मुख्य रूप से काम करने में थकावट, सीने में दर्द, फेफड़ों में पानी भर जाना, श्वास लेते समय सीटी जैसे आवाज आना, अस्थमा (दमा), निमोनिया, एलर्जी होना, बार-बार खांसी आना, खांसी में खून आना, नींद में खर्राटे आना व अन्य छाती संबंधित समस्याओं का इलाज इनसे करा चुके हैं।
 
श्वसन की क्रिया चूंकि जिंदगी के लिये एक अनिवार्य क्रिया है, इसलिये छाती या श्वास के रोगों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, से जान को खतरा हो जाता है, ऐसी इमरजेंसी की स्थितियों से निपटने के लिये रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की दक्ष विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम, स्टाफ व अत्याधुनिक मशीनों की उपलब्धता, इस अंचल के मरीजों के लिये विशेष वरदान कहा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news