खेल

कोरबा को हरा महासमुंद ने जीता अंडर-23 टेस्ट क्रिकेट स्पर्धा
10-May-2022 8:15 PM
कोरबा को हरा महासमुंद ने जीता अंडर-23 टेस्ट क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 प्लेड क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब महासमुंद ने अपने नाम किया है। जानकारी अनुसार फाइनल मैच में महासमुंद की टीम ने कोरबा का मात दी है।

मालूम हो कि महासमुंद जिला क्रिकेट संघ ने भिलाई में हुए तीन दिवसीय फाइनल मैच में कोरबा जिला क्रिकेट को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए ये जीत हासिल की। महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की तरफ से फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अविनाश राय ने 243 रन की बड़ी पारी खेली। गेंदबाजी में महासमुंद की ओर से अनुराग साहू ने 4 विकेट और प्रशांत सिंह ने 3 विकेट हासिल कर महासमुंद को आसान जीत दिलाई।

मालूम हो कि इससे पहले महासमुंद ने दंतेवाड़ा, कांकेर, सरगुजा जिला क्रिकेट संघ को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के अविनाश राय रहे। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के 4 मैच में 522 रन बनाए। वहीं प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर महासमुंद के कप्तान अनुराग साहू रहे। अनुराग ने 4 मैच में 442 रन बनाए। सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में महासमुंद के प्रशांत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 22 विकेट हासिल की। इस जीत के साथ महासमुंद ने छत्तीसगढ़ स्टेट संघ द्वारा आयोजित एलिड प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की अंडर-23 टीम की इस जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शशांक मोघे, सचिव विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सलीम क़ुरैशी, चयनकर्ता राजेश शर्मा, आनंद कामदार और तुषार चौहान, एनआईएस क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी और तृपेश साहू ने हर्ष जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news