कारोबार

वोडाफोन आइडिया का चौथी तिमाही का घाटा कम होकर 6,563 करोड़ रुपये पर, आय बढ़ी
10-May-2022 8:58 PM
वोडाफोन आइडिया का चौथी तिमाही का घाटा कम होकर 6,563 करोड़ रुपये पर, आय बढ़ी

नयी दिल्ली, 10 मई। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत घाटा कम होकर 6,563.1 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 7,022.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वीआईएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़कर 10,239.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसी के साथ दिसंबर, 2021 तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5.4 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने कहा कि 25 नवंबर, 2021 को शुल्क दरों में बढ़ोतरी से उसकी आय बढ़ी है।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वीआईएल की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 124 रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 115 रुपये थी। इस तरह तिमाही आधार पर एआरपीयू में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

समूचे वित्त वर्ष में वोडाफोन आइडिया का घाटा गिरकर 28,245.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ष 2020-21 में उसे 44,233.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 38,515.5 करोड़ रुपये रही।

वीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा, ‘‘हम लगातार तीसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। हमने अपने प्रवर्तकों से 45 अरब डॉलर के तरजीही इक्विटी योगदान के रूप में वित्तपोषण का पहला दौरान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

टक्कर ने कहा कि कंपनी आगे भी वित्त जुटाने के लिए ऋणदाताओं एवं निवेशकों के संपर्क में बनी रहेगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news