कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट
13-May-2022 12:16 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट
रायपुर, 13 मई। हाल ही में कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ऑल स्टार्स हॉस्टलर्स और टीम (ए) ने जीत हासिल की। दोनों प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट नॉक आउट और लीग आधार पर खेले गए। दो दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर ने किया और विशिष्ट अतिथि डॉ. आशा अंभईकर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) थीं। कलिंगा विश्वविद्यालय में खेल निर्देशक डॉ. राकेश भारती ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
 
अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. श्रीधर ने विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना किया। फुटबॉल टूर्नामेंट में 40 प्रतिभागियों और बास्केटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया। लगभग सभी मैचों में कुछ अत्यंत रोमांचक वाले पल थे। खेल आयोजनों के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। रोमांचक मैच का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। समापन समारोह के दौरान डॉ. आर. श्रीधर ने विजेताओं को बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मेडल व ट्राफी का वितरण किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता ऑल स्टार्स हॉस्टलर्स ने जीती और ऑल स्टार्स सेक्टर के लड़के उपविजेता रहे। इसी तरह बास्केटबॉल में टीम (ए) विजेता रही जबकि टीम (सी) उपविजेता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news