ताजा खबर
बंद कमरे में मिली पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश, पुलिस जांच में जुटी
13-May-2022 8:34 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में बंद कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक पेशे से किराना व्यवसायी है। मृतक पति का शव बेड पर मिला है। वहीं उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं दो बच्चों का शव भी कमरे के अंदर मिला है। मौके पर आईजी ओपी पॉल अभी पहुंच रहे हंै। वहीं लोगों से पूछताछ हो रही है।