कारोबार

महावीर जिनालय में पूजा महोत्सव-ध्वजारोहण
14-May-2022 12:26 PM
महावीर जिनालय में पूजा महोत्सव-ध्वजारोहण

रायपुर, 14 मई। महावीर जिनालय न्यू राजेंद्र नगर एवं दादावाड़ी में पूजा महोत्सव के साथ ध्वजारोहण महोत्सव मनाया गया। बेगानीपरिवार ने पूजा अभिषेक कर मंदिर के शिखर में नया ध्वज लहराया।

छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि परम पूज्य साध्वी श्री मनोहर श्री जी महाराज साहब की शिष्या परम पूज्य साध्वी श्री सुभद्रा श्री जी महाराज साहब! आदि ठाणा दो। की उपस्थिति में अष्ट कारी पूजा की गई।

महावीर जिनालय के ट्रस्टी श्री धर्मराज जी बेगानी एवं स्थानीय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री विवेक जी डागा ने बताया कि दिनांक 13 मई को भगवान महावीर जिनालय न्यू राजेंद्र नगर। का 30 वा ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजा चढ़ाने के उपरांत शांतिकलश आरती की गई महोत्सव मनाया गया। महावीर जिनालय के कायमी ध्वजा के लाभार्थी श्री हंसराज जी बेगानी! ने बताया कि यह मंदिर बेगानी परिवार के द्रव्य से बना हुआ है मंदिर के निर्माता श्री मेघराज जी बेगानी द्वारा इस मंदिर की स्थापना 30 वर्ष पूर्व की गई थी।

विगत 30 वर्षों से बेगानी परिवार द्वारा यह मंदिर संचालित किया जा रहा है। मंदिर में ध्वजा का बड़ा धार्मिक महत्व होता है।

मान्यता है कि यदि आते जाते दूर से मंदिर पर शिखर पर लहराते ध्वजा को नमो जिननम। कहकर प्रणाम किया जाए तो वह प्रणाम परमात्मा तक पहुंच जाता है एवं मंदिर दर्शन जितना लाभ मिलता है। तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तों के लिए नवकारसी की व्यवस्था बेगानी परिवार से की गई थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news