खेल

रसेल ने बताया केकेआर की जीत के लिए वो क्या करते हैं?
15-May-2022 7:39 PM
रसेल ने बताया केकेआर की जीत के लिए वो क्या करते हैं?

BCCI/IPL

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में आंद्रे रसेल फिर गेम चेंजर बने. बड़ी जीत मिली तो केकेआर का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ.

इस पारी को बनाने, संवारने और उसे मुक़ाम तक पहुंचाने के आर्किटेक्ट रहे सैम बिलिंग और आंद्रे रसेल.

कोलकाता की बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों ने छठे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 63 रन जोड़े और टीम का स्कोर 157 पर ले गए. बिलिंग ने 34 रन बनाए तो रसेल ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.

आखिरी ओवर में रसेल ने तीन छक्के लगाए जिससे कोलकाता का स्कोर 177 पर पहुंच गया.

रसेल ने इस आईपीएल में अब तक 330 रन बनाए हैं और 17 विकेटें भी ली हैं.

प्लेऑफ़ के लिहाज़ से कोलकाता को मिली इस महत्वपूर्ण जीत में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा. रसेल जब भी पिच पर आते हैं, केकेआर के लिए बड़ा योगदान देते हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news