अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: पेशावर में सिख समुदाय के दो लोगों की हत्या, पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दिए जांच के आदेश
15-May-2022 7:46 PM
पाकिस्तान: पेशावर में सिख समुदाय के दो लोगों की हत्या, पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान के पेशावर में स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये दोनों ही लोग सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाते थे. अज्ञात हमलावरों ने 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत सिंह पर गोलिया बरसाईं और दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.

इस मामले में अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि दोषियों को ज़ल्द से ज़ल्द ग़िरफ्तार किया जाना चाहिए.

बिलावल भुट्टो की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है, ''किसी को भी देश में अलग-अलग धर्मों के बीच सद्भाव बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा. हम सभी समुदायों की पार्टी हैं, सिख समुदाय को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.''

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "ख़ैबरपख़्तूनख़्वाह के पेशावर में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान पर उसके सभी शहरियों का हक़ है. तथ्यों की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. क़ातिलों को गिरफ़्तार किया जाएगा और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो दूसरों के लिए नज़ीर बनेगी. शोकसंतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं."(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news