खेल

धोनी ने किसे डेथ ओवर का बेहतरीन गेंदबाज़ बताया और बांधे तारीफ़ों के पुल
16-May-2022 8:59 AM
धोनी ने किसे डेथ ओवर का बेहतरीन गेंदबाज़ बताया और बांधे तारीफ़ों के पुल

इमेज स्रोत,BCCI/IPL

-अभिजीत श्रीवास्तव

ऐसा शायद ही होता है कि महेंद्र सिंह धोनी की जुबान से किसी एक गेंदबाज़ की इतनी तारीफ़ें सुनने को मिलती हैं लेकिन गुजरात के ख़िलाफ़ मैच हारने के बाद जब ऐसा ही देखने को मिला तो उन सुनने वालों को ज़्यादा आश्चर्य भी नहीं हुआ होगा जिन्होंने इस मुक़ाबले को देखा.

ये गेंदबाज़ आईपीएल में डेब्यू कर रहा था.

मैच के दौरान धोनी ने जब उन्हें गेंद थमाई तो उनका ऐक्शन देख कर लोगों को लसिथ मलिंगा की याद ज़रूर आई होगी. इस गेंदबाज़ का ऐक्शन बिल्कुल मलिंगा से मेल खा रहा था.

धोनी मथीशा पथिराना की बात कर रहे थे जिन्होंने अपनी बॉलिंग ऐक्शन और आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इतना ही नहीं पथिराना ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट भी लिया.

मैच के बाद धोनी बोले, "ये आखिरी ओवरों के ज़ोरदार गेंदबाज़ हैं. बहुत हद तक मलिंगा से मेल खाते हैं. उनके ऐक्शन के साथ ग़लतियों की गुंजाइश बहुत कम है. स्लिंग ऐक्शन (मलिंगा का ऐक्शन याद कीजिए) की वजह से उन्हें उछाल ज़्यादा नहीं मिलेगा और गेंद सीधी बल्ले पर नहीं आएगी."

धोनी ने बताया कि उनकी गेंदों को हिट करना क्यों मुश्किल होगा.

वे बोले, "इस ऐक्शन की वजह से बल्लेबाज़ आसानी से उनकी गेंद नहीं पढ़ सकेंगे. और उनके पास गेंद को धीमी डालने की कला भी है. तो आपको उन्हें बहुत सावधानी से लगातार देखते रहना होगा. इसका मतलब है कि आपको कुछ अतिरिक्त सेकेंड उनकी गेंद देखने में लगाना होगा और वे तेज़ गति से गेंद डालते हैं तो उनकी गेंदों को लगातार हिट करना बहुत मुश्किल होगा."

धोनी ने मुंबई के ख़िलाफ़ मैच हारने के बाद कहा था कि अगले सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स में दो और नए तेज़ गेंदबाज़ आ रहे हैं, साथ ही कुछ और तेज़ गेंदबाज़ भी होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन ख़राब रहा है. पिछले साल की चैंपियन इस बार प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर है और 9वें पायदान पर खड़ी है.

चेन्नई के पास नए खिलाड़ियों की कमी की बात लगातार होती रही है. तो धोनी भी पिछले कुछ मैचों से ये बोलते आ रहे हैं कि नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, और रविवार के मैच में ये दिखा भी जब टीम में नारायण जगदीशन, प्रशांत सोलंकी और मथीशा पथिराना को मौका दिया गया.

पथिराना ने जहां अपने 3.1 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए वहीं जगदीशन ने 33 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली तो प्रशांत सोलंकी ने अपनी लेगब्रेक स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को रन नहीं बनाने दिए. सोलंकी ने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन ही बनने दिए.

मैच के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने पर धोनी बोले, "हम लोगों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि अच्छी अंतिम एकादश बने और आने वाले मैच में भी ऐसा ही करने की कोशिश रहेगी."

दिन के पहले मैच में पॉइंट टेबल के लीडर गुजरात टाइटंस ने आसानी से चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी 10वीं जीत दर्ज की.

चेन्नई ने चार बदलाव किए और नए खिलाड़ियों को मौका दिया. लेकिन टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला सही नहीं रहा क्योंकि उसके पांच ही खिलाड़ी आउट हुए लेकिन पिच पर रहने के बावजूद रन नहीं बना सके.

हालांकि उसके अनुभवी ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा और 53 रन बनाए लेकिन इसके लिए भी उन्होंने 49 गेंदें लीं. ये भी तब जब मोइन अली ने एक छोटी लेकिन तेज़ पारी खेली और रन रेट को पॉवरप्ले के दौरान अच्छी गति दे रखी थी.

चेन्नई की बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ ऐसे मौके देखे गए जब दो रन दौड़ कर लिए जा सकते थे लेकिन बल्लेबाज़ों ने सिर्फ़ एक रन लेना ही बेहतर समझा.

इसकी वजह गर्मी को मान सकते हैं क्योंकि टॉस जीतने के बाद बैटिंग लेते हुए धोनी ने भी कहा था कि बल्लेबाज़ी का फ़ैसला गर्मी में धूप से खिलाड़ियों को बचाने के लिए लिया गया है.

गर्मी के बावजूद गुजरात के गेंदबाज़ों ने पहले गेंदबाज़ी की, अपना पसीना बहाते रहे और चेन्नई के खिलाड़ियों के रन बनाने पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे.

शमी-साहा बने गेमचेंजर
गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी की बागडोर मोहम्मद शमी ने संभाली. उनकी शुरुआती गेंदें ऋतुराज गायकवाड़ और डेवो कॉनवे के लिए खेलना आसान नहीं थे. पहली ओवर में अपनी गेंद से कॉनवे को बीट कर चुके कॉनवे ने दूसरी ओवर की पहली ही गेंद पर कॉनवे को आउट कर चेन्नई की राह को मुश्किल बना दिया.

इसके बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन की साझेदारी जमने लगी तो उसे तोड़ने की कोशिश में शमी को गेंद थमाई गई. मैच के चौदहवें ओवर में शमी ने विकेट तो नहीं लिया लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों की रन गति पर अंकुश ज़रूर लगाया.

इसके बाद शमी ने मैच का आखिरी ओवर डाला और सामने थे महेंद्र सिंह धोनी. शमी ने यहां भी कमाल की गेंदबाज़ी की.

शमी ने पहले धोनी का विकेट लिया और फिर कोई बाउंड्री नहीं बनने दिया और उनके इस आखिरी ओवर में केवल छह रन ही बने.

मैच के बाद शमी ने बताया कि आखिर वो ऐसा क्या कर रहे थे कि चेन्नई के बल्लेबाज़ रन नहीं बना पा रहे थे. वे बोले, "दोपहर के मैच में गेंद को सही लेंथ पर लगातार डालने की ज़रूरत होती है. लेंथ बॉल पर रन बनाना आसान नहीं होता. हमने अपनी योजना के मुताबिक काम किया और यह कामयाब भी रहा."

मैच में दो विकेटों के साथ ही शमी अब पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट लेने) की रेस में 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. शमी के आईपीएल 2022 में अब तक 18 विकेटें हैं.

चेन्नई के 133 रन के जवाब में जब गुजरात ने अपनी पारी शुरू की तो रिद्धिमान साहा ने एक छोर संभाल लिया और अंत तक आउट हुए बग़ैर 57 गेंदों पर 67 रन बनाए.

मैच में दो कैच और बल्ले से मैच जिताउ पारी खेलने के लिए साहा 'मैन ऑफ़ द मैच' चुने गए.

मैच के बाद साहा बोले कि "हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं और सभी इसमें बराबर योगदान दे रहे हैं."

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की पारी में बटलर का विकेट जल्दी गिर गया. लेकिन उसके बाद राजस्थान की टीम का जो भी खिलाड़ी बल्ला लेकर निकला उसने रन बनाए. राजस्थान की इस पारी में केवल बटलर (02 रन) ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिसने ईकाई अंक में रन बनाए.

यहां यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ करनी होगी. बटलर के आउट होने के बाद वे एक छोर से लगातार तेज़ गति से रन बना रहे थे.

क्रिकेट बुक की हर शॉट आजमा रहे थे और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के शॉट्स देख कर एक वक़्त तो युवराज सिंह याद आ गए.

29 गेंदों में 41 रनों की पारी में 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने छह चौके और एक छक्का लगाया.

वहीं अंतिम ओवरों में ट्रेंट बोल्ट ने 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए. बोल्ट ने साथ ही बेहद किफायती गेंदबाज़ी भी की और दो विकेट भी लिए.

फिर गेंद से लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर लखनऊ पर ऐसा दबाव बनाया जिससे वो उबर ही नहीं सका. अपने चार ओवरों में बोल्ट ने केवल 18 रन दिए.

32 वर्षीय कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को उनके ऑलराउड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, "हमारे पास अच्छा बैटिंग ऑर्डर है. क्वालिटी प्लेयर्स हैं और वो अपना काम बखूबी कर रहे हैं."

दीपक हुडा को मिली तारीफ़
लखनऊ मैच तो नहीं जीत सका लेकिन उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज़ दीपक हुडा के अर्धशतक बनाया और साथ ही दिग्गज़ क्रिकेटरों की प्रशंसा बटोरी.

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, "बीते कुछ वर्षों में उनमें अपनी क्रिकेट को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है. वे पूरा प्रयास करते हैं. मैच के हर सेकेंड अपना योगदान देने का प्रयास करते हैं."

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान हुडा ऑरेज कैप की रेस में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए 406 रनों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद अपने कप्तान केएल राहुल से वो इस रेस में केवल 63 रन पीछे हैं तो तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर से महज 21 रनों का फासला है.

2015 से आईपीएल में खेल रहे दीपक हुडा का प्रदर्शन 2020 के आखिरी मैच से पहले तक औसत ही था. लेकिन 2020 के आखिरी मैच में चेन्नई के ख़िलाफ़ उन्होंने जब 30 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली उसके बाद से वो नज़रों में आने लगे.

फिर साल 2021 के आईपीएल के पहले मैच में ही उन्होंने शुरुआत अर्धशतक से की. राजस्थान के ख़िलाफ़ 28 गेंदों पर 64 रन बनाए.

ये सिलसिला इस साल भी जारी रहा और पहले मैच में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ उन्होंने अर्धशतक बनाया.

अब तक इस टूर्नामेंट में चार अर्धशतकों की मदद से 406 रन बना चुके हैं.

लखनऊ को नंबर दो से हटाया, अब राजस्थान नंबर दो पर
इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में भी राजस्थान ने लखनऊ को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. हालांकि दोनों टीमों के एक समान 16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ अब तीसरे पायदान पर खिसक गया है.

इस मैच से पहले लखनऊ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर था और राजस्थान नंबर तीन पर. तो पॉइंट टेबल के लिहाज से दोनों के लिए यह मैच अहम था. जहां लखनऊ को जीत के साथ प्लेऑफ़ का टिकट मिलता वहीं राजस्थान के लिए दो अहम अंक के साथ लखनऊ की बराबरी का मौका.

राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच के दौरान कैमरामैन ने चांद की तस्वीर ली. अमेरिकी स्पेस एजेंसी के मुताबिक15-16 मई 2022 को इस वर्ष का पहला चंद्र गहण है. इस चंद्र ग्रहण के दौरान दुनिया के कई हिस्सों में ब्लड मून दिखाई देगा. बताया गया है कि चंद्र ग्रहण के दौरान कई बार चांद पूरी तरह लाल भी दिखाई देगा. इसे ब्लड मून कहते हैं. हालांकि भारत में के लोग ब्लड मून नहीं देख पाएंगे. लेकिन कुछ हिस्सों में, ज़्यादातर पूर्वी भारत के लोग केवल आंशिक चंद्र ग्रहण के अंतिम क्षणों को देख सकेंगे.

प्लेऑफ़ मैं कौन कौन सी टीमों के पहुंचने की संभावना?
16 मई, 2022 (सोमवार): पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स

17 मई, 2022 (मंगलवार): मुंबई इंडियंस vs सनराइज़र्स हैदराबाद

18 मई, 2022 (बुधवार): कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपरजायंट्स

19 मई, 2022 (गुरुवार): रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस

20 मई, 2022 (शुक्रवार): चेन्नई सुपरकिंग्स vs राजस्थान रॉयल्स

21 मई, 2022 (शनिवार) मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स

22 मई, 2022 (रविवार): पंजाब किंग्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद

प्लेऑफ़ से पहले अब केवल सात मैच खेले जाने हैं. पंजाब और दिल्ली के बीच सोमवार को होने वाले मुक़ाबले में जो टीम जीतेगी, प्लेऑफ़ में पहुंचने की उसकी संभावना बढ़ जाएगी. अगर इनमें से कोई एक टीम आगे होने वाले दोनों मैच जीत गई तो उसका प्लेऑफ़ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. हालांकि गुरुवार को बैंगलोर ने अगर गुजरात को हरा दिया तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह पिछड़ सकती है.

ठीक इसी तरह अगर दिल्ली और पंजाब ने अपने एक-एक मैच जीते लेकिन बैंगलोर ने गुजरात को हरा दिया तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और अंकों के आधार पर वो अगले दौर में पहुंच सकती है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news