कारोबार

फन वल्र्ड फेयर में पूरे महीने मिलेगा हर उम्र को बहुत कुछ आकर्षक झूले, घर सजावट सामान, शिल्पकारों की आकर्षक रेंज
17-May-2022 3:11 PM
फन वल्र्ड फेयर में पूरे महीने मिलेगा हर उम्र को बहुत कुछ आकर्षक झूले, घर सजावट सामान, शिल्पकारों की आकर्षक रेंज

रायपुर, 17 मई । राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउण्ड में फन वल्र्ड फेयर मनोरंजन मेला का सोमवार को शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर पश्चिम विधान सभा विधायक विकास उपाध्याय ,महापौर एजाज ढेबर  युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेन्द्र मुदलियार उपस्थित थे ।

महीने भर चलने वाले मेले में बच्चे आकर्षक झूले का मजा ले सकते है। बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक झूले है जिसमें वे ब्रेकडास झूला, कोलबंस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झुला, चीली झूला , डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि का आनंद ले सकते हैं। स्वादप्रमियों के लिए फूड जोन भी है जिसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल है ।

साथ ही कई राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं प्रदर्शित की गई है। घर सजाने के लिए एक से बढ़कर एक सामान शो पीस, फर्निचर, होम एप्लायसेस और टेराकोटा के एक से बढ़कर एक आईटम उपलब्ध है । आयोजन में आकर्षक डिस्काउंट भी दिये जा रहे हैं।

एक्सपों के संचालक तमन्ना भाई ने बताया कि इस आयोजन में हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, लाईफस्टाईल, होम डेकोर , फर्नीचर एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं। एक्सपो में मुख्य आकर्षण के रूप में कश्मीरी साड़ी, कलकत्ता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुर लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बटीक प्रिंट, जयपुरी वन पौस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सुट, झांसी बेडशीट, केकड़ा बेडशीट, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी।

फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स ही नहीं बल्कि कपड़ों में टी-शर्ट, लोवर, वूलन लेडिज जैकेट व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट , वूडन पेंटिंग, सारंगपुरी फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैंग, पश्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news