कारोबार

मैक में कैरियर काउंसलिंग की शुरूआत
17-May-2022 3:27 PM
मैक में कैरियर काउंसलिंग की शुरूआत

रायपुर, 17 मई। महाराजा अग्रेसन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शन में, कैरियर काउंसलिंग की शुरूआत की गयी। बारहवीं के छात्र-ंउचयछात्राओं को अपने विषय से संबंधित जानकारी मैक परिसर मे उपलब्ध करवाई जा रही है। स्कूल की प-सजय़ाई समाप्त करने के पश्चात् सबसे महत्वपूर्ण होता है कि किस महाविद्यालय एवं किस कोर्स को अपनाया जाए। ऐसी असमंजस की स्थिति न केवल विद्यार्थी बल्कि उनके माता-पिता की भी होती है।

मैक कॉलेज में विद्यार्थियों की सहायता, सलाह और मार्गदर्शन, परामर्श के माध्यम से उनकी न केवल समस्या का समाधान किया जा रहा है, बल्कि विषय विशेषज्ञ, अपने-अपने विषय के महत्व की जानकारी भी उपलब्ध करवा रहे हैं। मैक कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग नि:शुल्क किया जा रहा है। सिर्फ यहां आकर छात्र-छात्रायें अपने सभी सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज के विभिन्न विभागों (बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.एस.सी., बी.सी.ए.) के अध्यापकों एवं ज्ञाताओं के द्वारा विषय संबंधी विस्तृत जानकारी एवं भविष्य में उन विषयों से संबंधित कैरियर का महत्व भी बताया जा रहा है।

काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं को सुल-हजयाने में मदद की जा रही है। कोरोना के इस मुश्किल दौर में मैक कॉलेज काउंसलिंग के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं पालकों की बात सुनकर, उन्हें सही निर्णय लेने में मदद कर रहा है। छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को सही दिशा दिलाने में, मैक कॉलेज में सभी विभागों द्वारा निरंतर काउंसलिंग की जा रही है।

कॉलेज में संचालित विभिन्न विभागों के साथ उपलब्ध सर्टिफिकेशन कोर्सेस की विशेष जानकारी दी गई। कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं को नए टेक्नोलॉजी पर आधारित सर्टिफिकेशन कोर्से उपलब्ध कराए जा रहे है।  जिसका लाभ विभिन्न विभागों में दाखिल छात्र-छात्राएं ले सकेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news