ताजा खबर

पहले दिन 7.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ LIC का शेयर, निवेशकों को 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान
17-May-2022 4:09 PM
पहले दिन 7.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ LIC का शेयर, निवेशकों को 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान

भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स निफ्टी 15 फरवरी 2022 के बाद जहां एक दिन में सबसे ज्यादा अंकों के उछाल के साथ बंद हुए. वहीं आज के दिन शेयर बाजार में लिस्ट हुई एलआईसी के शेयर ने पहले दिन निवेशकों को बेहद निराश किया. एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से 7.77 फीसदी नीचे 875.25 रुपये पर बंद हुआ. 

लिस्टिंग के पहले दिन 47,000 करोड़ का नुकसान
एलआईसी के निवेशकों को शेयर के लिस्टिंग के पहले दिन भारी नुकसान हुआ है. आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. लेकिन मंगलवार को शेयर के पहले दिन के क्लोजिंग के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,53,595 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 47,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहले दिन उठाना पड़ा है. इससे पहले सुबह एलआईसी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो इश्यू प्राइस से 8.62 फीसदी नीचे है.

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news