ताजा खबर

राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर बोले सहयोगी दल
17-May-2022 7:29 PM
राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर बोले सहयोगी दल

 

राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर कांग्रेस के कई सहयोगी दलों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

जनसत्ता अख़बार लिखता है कि झारखंड में कांग्रेस के सहयोगी दल जेएमएम और आरजेडी ने राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया है.

दरअसल राहुल गांधी ने पार्टी के चिंतन शिविर में दावा किया था कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में विचारधारा की कमी है, जिस वजह से वे बीजेपी को नहीं हरा सकती हैं.

इस पर जेएमएम ने कहा, "यह राहुल गांधी का आत्म-मूल्यांकन है और वह अपनी राय के हकदार हैं, लेकिन उन्हें विचारधारा पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? हम बिना किसी विचारधारा के पार्टी कैसे चला सकते हैं?"

झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "सच यह है कि क्षेत्रीय दल ही हैं जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ने या जीत के लिए निर्भर है, चाहे वह झारखंड में जेएमएम हो या बिहार में आरजेडी."

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर राहुल गांधी को चुनावी नतीजों की जानकारी होती तो उन्हें ऐसे क्षेत्रीय संगठनों द्वारा लाई गई वैचारिक और चुनावी प्रतिबद्धता का एहसास होता, और वे राजनीतिक दलों की क्षमता को लेकर ऐसी बात नहीं करते. (bbc.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news