ताजा खबर

भारत फिर खोल सकता है काबुल में दूतावास
17-May-2022 7:31 PM
भारत फिर खोल सकता है काबुल में दूतावास

 

अफ़ग़ानिस्तान में भारत फिर से अपना दूतावास खोलने की संभावनाओं को तलाश रहा है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि सुरक्षा अधिकारियों की टीम फ़रवरी में काबुल में हालात का जायज़ा लेने गई थी.

इस योजना के तहत दूतावास में वरिष्ठ स्तर पर राजनयिक भेजने की योजना नहीं है. ऐसी संभावना है कि दूतावास केवल आपसी संबंधों को बरक़रार रखने के लिए खोला जाएगा जिसमें आगे दूतावास की सेवाएं भी दी जाएंगी.

अख़बार अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि दूतावास खोलने का अर्थ यह नहीं है कि तालिबान शासन को मान्यता दी जा रही है.

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के दो दिन बाद 17 अगस्त 2021 को भारत ने काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news