खेल

तीन छक्के खाने के बाद हैदराबाद के इस क्रिकेटर ने कैसे पलट दी बाज़ी
18-May-2022 8:30 AM
तीन छक्के खाने के बाद हैदराबाद के इस क्रिकेटर ने कैसे पलट दी बाज़ी

इमेज स्रोत,BCCI-IPL

ऐसे ही नहीं कहा जाता कि एक ग़लती आपकी सारी मेहनत पर पानी फेरने के लिए काफ़ी होती है.

ये बात जीवन के हर पहलू में जितना सच है उतना ही खेल के मैदान में भी. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुक़ाबले के दौरान भी यह स्पष्ट हुआ.

दरअसल जीत के लिए 194 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को आख़िरी 18 गेंदों पर 45 रन बनाने थे. टीम की सारी उम्मीद 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे टिम डेविड पर टिकी थी और उनके साथ युवा क्रिकेटर रमनदीप सिंह मौजूद थे.

दूसरी ओर सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने गेंद बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन को सौंपी. पहली गेंद वाइड थी और इसके बाद नटराजन ने जो गेंद फेंकी उसे टिम डेविड ने छक्का जड़ दिया. फिर वाइड और अगली गेंद पर कोई रन नहीं. यानी दो गेंदों पर आठ रन बन चुके थे.

इसके बाद टिम डेविड ने वो किया जिसके चलते उन्हें उदीयमान सितारा माना जा रहा है. नटराजन यॉर्कर डालने में चूके और उस गेंद को फुल टॉस बनाते हुए टिम डेविड ने ओवर का दूसरा छक्का जड़ा.

अगली गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री पर टिम डेविड ने छक्का लगाया. इसके बाद आया लगातार तीसरा छक्का और ओवर का कुल चौथा छक्का. ये छक्का स्टेडियम में 114 मीटर की दूरी तक गया. इस सीज़न का दूसरा सबसे बड़ा छक्का.

तीन लगातार छक्कों के साथ टिम डेविड ने पांच गेंदों पर टीम के लिए 26 रन जोड़ लिए थे. अब टीम को 13 गेंदों पर 19 रन की ज़रूरत थी. टिम डेविड 17 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे और मैच की मुंबई की झोली में जाता दिख रहा था.

लगातार तीन छक्के लगाने के बाद टिम डेविड से वो चूक हुई, जिसकी ज़रूरत नहीं थी. उन्होंने अपने पास स्ट्राइक रखने की कोशिश में सीधा खेलने के बाद भी दौड़ पड़े. गेंद नटराजन से बहुत दूर नहीं थी. रमनदीप सिंह ने टिम डेविड को रोकने की कोशिश भी की लेकिन डेविड नहीं माने.

एक ओवर में चार छक्के खाने के बाद भी नटराजन का फोकस पूरी तरह बना हुआ था और उन्होंने पलक झपकते ही गेंद को उठाया और हाथ को स्टंप के पास लेकर गिल्लियां बिखेर दीं. डेविड रन आउट हो गए. और यही रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

टिम डेविड के पास इसके बाद भी 12 गेंदों पर 19 रन बनाने का मौका मिलता. लेकिन स्ट्राइक अपने पास रखने की ज़िद के चलते वे रन आउट हुए.

मैच का टर्निंग प्वाइंट
दूसरी ओर, नटराजन ने यह दिखाया कि अपनी से कोशिश लगातार करते रहने चाहिए. एक ओवर में चार छक्के खाने के बाद भी उन्हें मौका मिला और उस मौके को भुनाते हुए उन्होंने मैच की बाज़ी पलट दी.

नटराजन ने जिस तरह से डेविड को रन आउट किया वो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. लेकिन इसके बाद एक बड़ा कारनामा उनके टीम के साथ भुवनेश्वर कुमार ने कर दिखाया.

भुवनेश्वर कुमार मुंबई की पारी का 19वां ओवर फेंकने आए, जब मुंबई के सामने 12 गेंदों पर 19 रन बनाने की चुनौती थी. भुवनेश्वर ने छह गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और एक विकेट भी झटका.

विकेट मेडन ओवर फेंक कर उन्होंने अपनी टीम का पलड़ा बेहद मज़बूत कर दिया. इस दौरान उन्होंने यॉर्कर फेंकने के लिए मशूहर जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर गेंदों से ख़ूब इम्तिहान भी लिया.

मैच के बाद भुवनेश्वन कुमार ने कहा, "19वें ओवर में मैं यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था क्योंकि अगर मैं मिस भी करता तो भी उस पर बाउंड्री लगने के चांस कम थे. अगर उस ओवर में बाउंड्री लग जाती तो हमारी टीम पर दबाव बढ़ जाता, इसलिए मैंने केवल बाउंड्री डालने की कोशिश की."

आख़िरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 19 रन बनाने थे, मैच में तीन विकेट झटकने वाले रमनदीप सिंह ने कोशिश ज़रूर की और आख़िरी तीन गेंदों में उन्होंने चौका और छक्का भी लगाया लेकिन दो डॉट गेंदों के चलते उनकी टीम लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गयी.

इस लिहाज से देखें तो टिम डेविड का रन आउट होना और भुवनेश्वर कुमार का मेडन विकेट का ओवर, दोनों सनराइजर्स की जीत के लिए अहम साबित हुए.

युवाओं ने दिखाया दम
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "टिम डेविड के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होने तक मैच हमारी तरफ़ ही था. बाद में दो ओवर में 19 रन भी हासिल किया जा सकता था लेकिन हम नहीं कर सके. सनराइजर्स की टीम ने आख़िरी समय तक मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया."

वैसे दोनों टीमों के बीच एक ज़ोरदार मुक़ाबला देखने को मिला और दोनों टीमों की ओर से कुछ युवा खिलाड़ियों ने भविष्य के लिए उम्मीदें दिखायी हैं.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और कप्तान विलियम्सन ओपनिंग करने नहीं आए. अभिषेक शर्मा नहीं जमे लेकिन प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी ने ऐसा दम दिखाया कि आख़िर में विलियम्सन को सात गेंद खेलने के लिए क्रीज़ पर आना पड़ा.

अपना डेब्यू मैच खेल रहे प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद 42 रन ठोके और राहुल त्रिपाठी के साथ एक शानदार साझेदारी की.

राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी इस अंदाज़ में खेल रहे थे कि जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज़ की लगातार तीन गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के पार भेजा, दो चौके और एक छक्के के लिए.

प्रियम गर्ग के बाद निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन बनाए. मुंबई की ओर से रमनदीप सिंह ने तीन ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए और हैदराबाद की पारी को 200 से पहले रोकने में अहम भूमिका निभायी.

जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले 10 ओवरों में 89 रन जोड़े.

वाशिंगटन सुंदर ने रोहित शर्मा को 48 रनों पर पवेलियन भेजकर पहली कामयाबी दिलाई, अगले ही ओवर में उमरान मलिक ने ईशान किशन को 43 रनों पर पवेलियन भेज दिया.

उमरान की रफ़्तार
14 ओवरों में मुंबई के दो विकेट पर 123 रन थे. तिलक वर्मा और डेनिएल शम्स ने आते ही रन बटोरने शुरू कर दिए थे.

लेकिन हैदराबाद के स्पीड स्टार उमरान मलिक के इरादे कुछ और ही थे. 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने अपनी तेज़ गति से तिलक वर्मा को छकाया, वर्मा उनकी गेंद को हवा में खेल गए और विलियम्सन ने एक आसान सा कैच लपक लिया.

मुंबई की टीम इस झटके से उबरती उससे पहले ही ओवर की आख़िरी गेंद पर फिर अपनी तेज़ रफ़्तार से उमरान ने डेनियल शम्स को चलता किया. शम्स का लगभग अविश्वसनीय सा कैच मिडविकेट पर प्रियम गर्ग ने लपका. उमरान को कप्तान ने इसके बाद गेंद ने थमाई लेकिन तीन ओवरों में 23 रन पर तीन विकेट झटक कर वे अपना काम पूरा कर चुके थे.

टिम डेविड ने आते ही नटराजन की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जमाए और फिर एक ओवर में चार छक्के भी आए, लेकिन नटराजन ने जिस तरह से हिसाब चुकाया, उसे टिम डेविड लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.

इस जीत के बाद तकनीकी तौर पर हैदराबाद के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद बाक़ी है.

सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में अब 12 अंक हैं, ऐसे में आख़िरी मैच में जीत हासिल करके हैदराबाद 14 अंक तक पहुंच सकती है. हालांकि इसके लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर काफ़ी हद तक निर्भर रहना होगा.

वहीं दूसरी ओर हार के बाद इस सीज़न मुंबई इंडियंस के सबसे पिछले पायदान पर बने रहने की संभावना बढ़ गयी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news