मनोरंजन

अभिनेत्री चेतना राज ने वज़न घटाने के लिए करवाया ऑपरेशन, हुई मौत
18-May-2022 8:55 AM
अभिनेत्री चेतना राज ने वज़न घटाने के लिए करवाया ऑपरेशन, हुई मौत

इमेज स्रोत, Bangalore News Photos

-इमरान क़ुरैशी

कन्नड़ टेलीविज़न अभिनेत्री चेतना राज की बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में मृत्यु हो गई. उन्होंने वज़न कम करने के लिए एक सर्जरी करवाई थी जिसके बाद से ही उनकी स्थिति बिगड़ गई थी.

सोमवार को उनका ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद से उनके फेफड़े में पानी भर गया था और उनकी तकलीफ़ बढ़ गई थी.

बेंगलुरु पुलिस (नॉर्थ) के उपायुक्त अविनाश पाटिल ने बीबीसी हिंदी को बताया, "तकलीफ़ बढ़ने के बाद उन्हें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाया गया. उनके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई और हम इसकी जांच कर रहे हैं."

"शिकायत के अनुसार, ये मेडिकल लापरवाही का मामला है. इसलिए हम दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत इस मामले पर कार्रवाई कर रहे है."
वीडियो कैप्शन,

ये पांच वजहें हैं जिनसे बढ़ता है मोटापा
पुलिस को शिकायत

चेतना राज कन्नड़ टेलीविज़न के 'गीता' और 'दोरस्वामी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुकी थीं.
छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें

पुलिस को चेतना राज की स्थिति के बारे में एक डॉक्टर ने पहली बार जानकारी दी.

इन डॉक्टर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके अस्पताल में किसी अन्य हॉस्पिटल के एक अनीस्थीसिया स्पेशलिस्ट चेतना राज को 'अचेत हालत में' लेकर आए थे.

इस शिकायत के मुताबिक़, ऐनीस्थीसिया स्पेशलिस्ट ने हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद केवल इतना ही बताया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.

"हमने निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की क्योंकि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था. ऐसा लग रहा था कि जब उन्हें लाया गया था, तब वे मर चुकी थीं."

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चेतना ने सोमवार को लिपोसक्शन का ऑपरेशन एक कॉस्मेटिक सर्जरी हॉस्पिटल में कराया था.

मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी को लिपोसक्शन कहा जाता है.

डॉक्टरों ने लिपोसक्शन को लेकर कुछ गंभीर चिंताएं ज़ाहिर की हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि लिपोसक्शन की वजह से मोटापे वाले ग्लोब्यूल्स फेफड़ों में दाखिल हो सकते हैं.

दरअसल लिपोसक्शन एक ऐसा मेडिकल तरीका है जिसके ज़रिए डॉक्टर शरीर के उन हिस्सों से मोटापा कम कर देते हैं, जहां इन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सकता.

जैसे जांघ, नितंब और पेट. ये तरीका उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जिनकी त्वचा बहुत टाइट और वज़न सामान्य होता है.

इसके नतीजे काफ़ी वक्त तक रहते हैं. लेकिन अब इसके साइड इफ़ेक्ट्स को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि लिपोसक्शन के कई बार ग़लत परिणाम भी होते हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news