ताजा खबर

मोवा क्षेत्र में निजी भूमि खाली कराने पुलिस बल का प्रयोग, आरोप अवैधानिक तरीके से कार्रवाई
18-May-2022 10:58 AM
मोवा क्षेत्र में निजी भूमि खाली कराने पुलिस बल का प्रयोग, आरोप अवैधानिक तरीके से कार्रवाई

मोवा क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। निजी भूमि से जुड़े एक मामले में पुलिस अफसरों की दबंगई का मामला सामने आया है। कॉलोनी में ग्रीन लेकर निजी वाहनों को उठाकर किसी और को जमीन कब्जा दिलाने का आरोप है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक शाहीन नियाजी नामक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को लिखित में शिकायत दर्ज करा कर मोवा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप जड़े हैं। पीड़िता का कहना है कि उनका मोवा क्षेत्र में 3000 वर्ग फुट पर कब्जा है। इसे कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं और इसके लिए पुलिस बल का दुरुपयोग कर रहे हैं। जमीन पर कब्जा करने के लिए कुछ पुलिस अधिकारी भी पीछे से शामिल है इसलिए दबाव बनाने बार-बार उनकी कॉलोनी पर पेट्रोलिंग के बहाने जमीन खाली करने दबाव बनाया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया है कि मोवा थाना स्टाफ यातायात विभाग के कर्मचारियों को लेकर कॉलोनी पहुंचा। जमीन खाली करवाने के लिए बारी-बारी से गाड़ियों को क्रेन से उठाया। प्रार्थी परिवार ने कई बार पुलिस को जमीन खाली कराने कोई आदेश या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा लेकिन इस मामले में अफसरों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लिखित शिकायत में कहा गया है कि पुलिस वालों के संरक्षण में जमीन कब्जा करने का बड़ा खेल शुरू किया गया है। प्रार्थी परिवार का मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन बिना किसी आदेश के पुलिस बल अवैधानिक रूप से कार्रवाई कर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। 
बाहर हाल जारी किए गए वीडियो के मामले में छत्तीसगढ़ ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से जानकारी लेने की कोशिश की। फिलहाल उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news