कारोबार

दूसरे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई कन्वेंशन की 3 जुलाई को कैलिफोर्निया में मेजबानी करेगा नाचा
18-May-2022 12:00 PM
दूसरे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई कन्वेंशन की 3 जुलाई को कैलिफोर्निया में मेजबानी करेगा नाचा

रायपुर, 18 मई। नाचा 3 जुलाई को सैन फ्र्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन की मेजबानी करेगा। नाचा ने वर्ष 2019 में शिकागो में पहले सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी।

नाचा एक वैश्विक छत्तीसगढ़ एनआरआई एसोसिएशन है जो उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के तहत पंजीकृत है, और छत्तीसगढ़ राज्य विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय का समर्थन करने के लिए छत्तीसगढ़ के एनआरआई एसोसिएशन के नाम से वैश्विक विस्तार है। नाचा के संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूएई और नॉर्डिक देशों में अध्याय हैं।

नाचा महासचिव और कन्वेंशन चेयरपर्सन श्रीमती सोनल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय के लिए इस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए नाचा कैलिफ़ोर्निया चैप्टर बहुत उत्साहित है। यह स्थानीय चैप्टर को राष्ट्रीय कार्यकारियों और एसोसिएशन के अन्य गणमान्य सदस्यों से मिलने में मदद करेगा। भारतीय दूतावास सैन फ्रांसिस्को के महावाणिज्य दूत डॉ. टी.वी. नागेंद्र प्रसाद कुछ भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में शामिल होंगे।

नाचा की संस्थापक और मीडिया लीड सुश्री दीपाली सरावगी ने बताया कि नाचा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित किया था। यह आयोजन सरकार और एनआरआई समुदाय के बीच रणनीतिक संबंध बनाने में मदद करेगा। नाचा छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय के लिए भारत के बाहरहर दो साल में एक सम्मेलन आयोजित करता है।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, मिस्टर एंड मिसेज हृक्रढ्ढ छत्तीसगढ़, नाचा लीडरशिप टॉक, अवार्ड सेरेमनी, किड्स स्पेलिंग बी अवार्ड्स, प्रायोजकों की मान्यता, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्मॉल स्केल बिजनेस टॉक, और भी बहुत कुछ। टीम नाचा के दूसरे सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करने के लिए उत्साहित है।

कन्वेंशन कोर कमेटी- नील जोसेफ, पपीहा नंदी, गौरव अग्रवाल, अनंत रमन, गुंजन राव, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, रवींद्र चंद्राकर, पूजा महतो, अभिषेक साहू, गौरवजीत सिंह और रिशु मिश्रा। कार्यकारी राष्ट्रीय समिति सोनल अग्रवाल, दीपाली सरावगी, गणेश कर, शत्रुगन बरेठ, नमिता खंडेलवाल, नितिन विश्वकर्मा, तिजेंद्र साहू, पंकज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमन तिवारी, निर्मल साहू, मोनिका अगवानी, और मीनल मिश्रा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news