कारोबार

श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यार्थियों ने रायपुर जिले में हासिल किया पाँचवा स्थान
19-May-2022 11:24 AM
श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यार्थियों ने रायपुर जिले में हासिल किया पाँचवा स्थान

रायपुर, 19 मई। श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिरगाँव के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण रायपुर जिले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय की सुश्री जागृति साहू ने 95.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण रायपुर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

इनके साथ ही सुश्री भूमिका साहू 93.83 प्रतिशत, सुश्री नीलम वर्मा 93.66 प्रतिशत, सुश्री प्रियंका यादव 93.33 प्रतिशत, सुश्री निर्जला झा 92.33 प्रतिशत, सूरज सिंह 92.33 पास हुए हैं।  सुश्री नूपुर तिवारी 91 प्रतिशत, सुश्री आरती साहू 91प्रतिशत, सौरभ शर्मा 90.83 प्रतिशत और सुश्री हिमानी सिन्हा 90.33 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है।

हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स ग्रुप की सुश्री वैष्णवी गोस्वामी ने 91.6 प्रतिशत, जीव विज्ञान समूह की सुश्री पलक यादव ने 85 प्रतिशत और गणित समूह के श्री अनुराग ठाकुर ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल कक्षा समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं का समग्र परिणाम 94.6 प्रतिशत, बारहवीं कक्षा का वाणिज्य समूह 97.14 प्रतिशत, जीव विज्ञान समूह 100 प्रतिशत और गणित समूह का समग्र परिणाम 97.36 प्रतिशत है।

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शाला के संचालनकर्ता रायपुर नायर समाजम के अध्यक्ष श्री बी. गोपाकुमार (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष श्री पी.एन.आर. नायर, महासचिव श्री शरत नायर, सचिव बी. उन्नीकृष्णन पिल्लै, सचिव श्री शैलेश नायर और कोषाध्यक्ष श्री सी.पी. नायर ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समस्त प्राध्यापकों, अन्य स्टाफ सदस्यों और प्रधानाचार्य श्रीमती रीचा साओ ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए उत्साहपूर्वक प्रशंसा की और छात्रों को उचित दिशा और दिशा-निर्देश के लिए माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news