ताजा खबर

छोटे कर्मचारी का बेटा एमसीएल का सीएमडी
19-May-2022 11:50 AM
 छोटे कर्मचारी का बेटा एमसीएल का सीएमडी

   रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों में खुशी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई।
छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर कोल माईंस के छोटे से कर्मचारी का बेटा ओपी सिंह कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद पर नियुक्त हुए हैं। हालांकि ओपी सिंह पिछले छह महीने से सीएमडी के प्रभार पर थे।

सीएमडी की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही थी। इसमें ओपी सिंह का चयन हुआ, और बुधवार को विधिवत नियुक्ति आदेश जारी किए गए। ओपी सिंह छत्तीसगढ़ में पले-बढ़े हैं। उनके पिता विश्रामपुर कोल माईंस में मामूली कर्मचारी थे। ओपी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा भी विश्रामपुर में हुई। इसके बाद उन्होंने रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से माइनिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की।

ओपी सिंह कोल इंडिया से अपनी नौकरी की शुरूआत की। खास बात यह भी है कि वो उसी विश्रामपुर कोल माईंस के जीएम भी रहे जहां उनके पिता ने सेवाएँ दी थी। ओपी सिंह एसईसीएल के डायरेक्टर (टेक्निकल)भी रहे। इसके बाद कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोल फील्ड्स के सीएमडी के प्रभार थे। वे अब पूर्णकालिक सीएमडी के पद पर नियुक्त हुए हैं।

ओपी सिंह की नियुक्ति पर रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके सहपाठी रहे 84 बैच के पूर्व छात्रों में खुशी की लहर है। खास बात यह है कि ओपी सिंह के बैचमैट छत्तीसगढ़ सरकार में भी ऊंचे ओहदे पर हैं। इसी बैच के एस.एस. बजाज पीसीसीएफ हो चुके हैं, और वो लघु वनोपज संघ में एडिशनल एमडी के पद पर हैं। इसी तरह अतुल शुक्ला भी पीसीसीएफ के पद पर हैं। ओपी सिंह के सहपाठी रहे संजय पिल्ले डीजी (जेल) के पद पर हैं। यह भी संयोग है कि इसी बैच के उस दौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे शैलेष नितिन त्रिवेदी भी राजनीति के क्षेत्र में नाम कमाया है, और वो छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के चेयरमैन हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news