खेल

इंडियन आयल ने थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल अपने खिलाड़ियों को बधाई दी
19-May-2022 4:42 PM
इंडियन आयल ने थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल अपने खिलाड़ियों को बधाई दी

नयी दिल्ली, 19 मई। प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रखने वाली भारतीय टीम में चार खिलाड़ी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के थे।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी और अपने खिलाड़ियों को बधाई दी।

भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने 15 मई को इतिहास रचते हुए फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता।

आईओसी ने बयान में कहा, ‘‘थॉमस कप के 2022 सत्र में भारत की चुनौती की अगुआई इंडियन आयल के प्रमुख बैडमिंटन सितारों ने की। इंडियन आयल के चार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे। दिग्गज खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन, थाईलैंड ओपन 2019 सुपर 500 चैंपियनशिप की विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी तथा उभरते हुए युगल खिलाड़ी एमआर अर्जुन जो 2020 एशिया टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।’’

टीम के कोच की भूमिका इंडियन आयल के एक अन्य स्टार और 2001 आल इंग्लैंड विजेता पुलेला गोपीचंद निभा रहे थे।

इंडियन आयल स्पोर्ट्स का हिस्सा रहे प्रियांशु राजावत और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

आईओसी चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘‘इंडियन आयल के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया और यह पूरे इंडियन आयल परिवार के लिए बेहद गर्व की बात है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news