कारोबार

जनसम्पर्क की उपयोगिता पर अग्रसेन महाविद्यालय में संवाद
20-May-2022 3:25 PM
जनसम्पर्क की उपयोगिता पर अग्रसेन महाविद्यालय में संवाद

रायपुर, 20 मई । अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए वरिष्ठ जनसंपर्क विशेषज्ञ अशोक तोमर ने कहा कि आज के समय में जनसंपर्क की भूमिका पहले से और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनसंपर्क अधिकारी के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी, विश्वसनीयता को बनाए रखना ही है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में जनसंपर्क एक विशेषज्ञ कार्य हो गया है । श्री तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर बनाने से पहले अपने भीतर कुछ विशेष योग्यताओं को पैदा करना चाहिए । श्री तोमर ने कहा कि जनसंपर्क के जरिए प्रभावी तरीके से जनमत तैयार किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में भी जनसंपर्क की विशेष आवश्यकता बताई । इस संवाद के बाद श्री तोमर ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए ।

इससे पहले पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा ने श्री तोमर का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो. राहुल तिवारी भी उपस्थित रहे । इसके पश्चात श्री तोमर का एक साक्षात्कार अग्रसेन महाविद्यालय के इंटरनेट रेडियो अग्रवाणी के स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया । इसे जल्द ही रेडियो अग्रवाणी से प्रसारित किया जाएगा।

 प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत और एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.अमित अग्रवाल ने आमंत्रित वक्ता श्री तोमर के महत्वपूर्ण विचारों के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। श्री तोमर ने इस बात के महाविद्यालय प्रबन्धन की विशेष रुप से सराहना की कि अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए स्वयं का स्टूडियो और इंटरनेट रेडियो मौजूद है, जहां पत्रकारिता के छात्र सैद्धांतिक पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी प्राप्त करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news