अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान और तुर्की के रक्षा मंत्रियों ने की बैठक, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
22-May-2022 1:17 PM
पाकिस्तान और तुर्की के रक्षा मंत्रियों ने की बैठक, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

 

तुर्की के रक्षा मंत्री जनरल हुलुसी अकार (रिटायर्ड) ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष, जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाक़ात की.

तुर्की के रक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पाकिस्तान के रुख़ के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया है.

इस बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा और सहयोग समेत साझा हित के कई मामलों पर चर्चा हुई. रेडियो पाकिस्तान की ख़बर के अनुसार, इस बैठक में समग्र क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर भी बात हुई.

जनरल हुलुसी और जनरल बाजवा ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद असिफ़ ने भी अपने समकक्ष से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि तुर्की, पाकिस्तान का दोस्त रहा है और मुश्किल वक़्त में उसने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है.

हुलुसी अकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के साथ भी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.

प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच गहरे रणनीतिक सहयोग की सराहना की और इसे आगे भी जारी रखने पर ज़ोर दिया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news