कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में पूर्व छात्र-न्यूज एंकर शर्मा ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से किया संवाद
23-May-2022 3:37 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में पूर्व छात्र-न्यूज एंकर शर्मा ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से किया संवाद

रायपुर, 23 मई।  अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए टेलीविजन चैनल के एंकर और महाविद्यालय के पूर्व छात्र अमित शर्मा ने कहा कि इस समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने इस समय बड़ी चुनौती है। इसलिए जो युवा इस माध्यम में काम करना चाहते हैं उन्हें रिपोर्टर के तौर पर सबसे पहले अपनी जानकारी और काम का आधार मजबूत करना चाहिए  

अमित शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के रूप में की थी और उसके तीन से चार वर्षों बाद उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत की। अमित शर्मा ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय के छात्र की हैसियत से उन्होंने यहां जो जानकारी और ज्ञान प्राप्त किया तथा अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में जिस तरह खुद को तैयार किया, उसी आधार पर उनका कैरियर आज एक सफलता के मुकाम पर पहुंच चुका है।

उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पत्रकारिता में बने रहना है, तो उन्हें हर दिन और हर पल अपनी जानकारी और ज्ञान को अपडेट करना होगा। तभी आज की कठिन प्रतिस्पर्धा के दौर में वे अपने करियर को लगातार आगे ले जाने में सफल होंगे। अमित शर्मा ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह का अति आत्मविश्वास नहीं रखना चाहिए और लगातार सीखते रहने का प्रयास करना चाहिए।

इससे मीडिया भले ही कितने ही कठिनाई के दौर से गुजरे, लेकिन उनका करियर हमेशा सफल रहेगा। अमित शर्मा ने कहा कि पहले प्रिंट मीडिया उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब वेब मीडिया की प्रमुखता का दौर है ।जल्द ही डिजिटल मीडिया का दौर भी आने वाला है। इसलिए एक सफल पत्रकार या मीडियाकर्मी वही है, जो हर एक माध्यम के साथ तालमेल बिठाते हुए अपनी योग्यता को साबित कर सके।

इसके पश्चात अमित शर्मा का एक साक्षात्कार अग्रसेन महाविद्यालय के इंटरनेट रेडियो अग्रवाणी के स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया । इसे जल्द ही रेडियो अग्रवाणी से प्रसारित किया जाएगा।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल, प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत और एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.अमित अग्रवाल ने आमंत्रित वक्ता के विचारों के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

अमित शर्मा ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए स्वयं का स्टूडियो और इंटरनेट रेडियो मौजूद होने से पत्रकारिता के छात्रों को  व्याहारिक अनुभव भी मिल सकेगा। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो राहुल तिवारी, प्रो. कनिष्क दुबे तथा प्रो सुरभि अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news