अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आठ और मंत्रियों को शपथ दिलाई
23-May-2022 4:37 PM
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आठ और मंत्रियों को शपथ दिलाई

कोलंबो, 23 मई। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सोमवार को आठ और मंत्रियों को इसमें शामिल किया, लेकिन संकटग्रस्त देश के आर्थिक मामलों को देखने के लिए उन्होंने किसी वित्त मंत्री की नियुक्ति नहीं की।

नए मंत्री सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) और उसके सहयोगियों - एसएलएफपी और ईपीडीपी के हैं।

राजपक्षे अपने बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद से पांच बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर चुके हैं।

मंत्री मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के उद्देश्य से गठित प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के अंतरिम मंत्रिमंडल में काम करेंगे।

‘इकोनॉमी नेक्स्ट’ समाचार पोर्टल ने ट्वीट किया कि मत्स्य पालन मंत्री के रूप में डगलस देवानंद, परिवहन एवं राजमार्ग और संचार मीडिया मंत्री के रूप में बंडुला गुणवर्धना, स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति मंत्री के रूप में केहेलिया रामबुक्वेला, उद्योग मंत्री के रूप में रमेश पथिराणा और कृषि, वन्यजीव एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री के रूप में महिंदा अमरवीरा ने शपथ ग्रहण की। इनके अलावा धर्म और संस्कृति मंत्री के रूप में विदुर विक्रमनायक, पर्यावरण मंत्री के रूप में नसीर अहमद और सिंचाई, खेल एवं युवा मंत्री के रूप में रोशन रणसिंघे ने शपथ ली।

आजादी के बाद के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति राजपक्षे ने शुक्रवार को नौ कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई थी।

राष्ट्रपति द्वारा नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को नियुक्त किए जाने के एक सप्ताह से अधिक समय के बाद मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति ने पांच बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघे को एक बार फिर यह पद सौंपा है। (भाषा)

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news