सामान्य ज्ञान

मोहम्डन एंगलो ओरियंटल स्कूल
24-May-2022 9:08 AM
मोहम्डन एंगलो ओरियंटल स्कूल

24 मई वर्ष 1875 में भारत के नगर अलीगढ़ में मोहम्डन एंगलो ओरियंटल स्कूल की स्थापना हुई। सर सैयद अहमद ख़ां वर्ष 1869 ईसवी में ब्रिटेन गए और वहां शिक्षा व्यवस्था का निकट से अध्ययन किया तो उनके मन में भी भारतीय मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा देने की भावना घर कर गई।  स्वदेश वापसी के बाद एक ओर उन्होंने तहज़ीबुल अख़लाक़ के नाम से एक पत्रिका प्रकाशित किया तो दूसरी ओर एक ऐसी शिक्षण संस्था की स्थापना की योजना बनानी आरंभ की जहां विश्व के मुसलमान बच्चे नए ज्ञान की जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंतत: 24 मई वर्ष 1875 ईसवी को मोहमडन एंगलो ओरियंटल स्कूल का उद्घाटन हुआ जिसमें जून वर्ष 1875 ईसवी को शिक्षा आरंभ हुई। लगभग दो वर्ष के बाद 8 जनवरी वर्ष 1877 को मोहमडन एंगलो ओरियंटल कॉलेज की आधार शिला रखी गई और 17 दिसम्बर वर्ष 1920 को इसी कॅालेज ने मुस्लिम विश्वविद्यालय का रूप लिया, जो वर्तमान समय में हिंद महासागर में एक महत्वपूर्ण शक्षण संस्थान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news