ताजा खबर

महाराष्ट्र : लातूर में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद करीब 330 लोग बीमार
24-May-2022 9:21 AM
महाराष्ट्र : लातूर में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद करीब 330 लोग बीमार

लातूर (महाराष्ट्र), 24 मई। महाराष्ट्र स्थित लातूर जिले की नीलांगा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद करीब 330 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना रविवार को केदारपुर गांव में हुई जहां पर सैकड़ों लोगों के लिए खाना बना था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘खाना खाने के बाद लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जबकि कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। केदारपुर और जवालगा गांव के कुल 336 लोगों को अम्बुल्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ का वालांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। अब सभी की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है। अधिकतर लोगों को छुट्टी दे दी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि खाद्य विषाक्तता की शिकायत करने वालों में 133 जवालगा गांव के, 178 केदारपुर के और 25 काटे जवालगा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए तीनों गांवों में स्वास्थ्य दल मौजूद हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news