कारोबार

जीएसटी भ्रांतियां दूर करने और जागरूकता लाने छग कमर्शियल वाहन डीलर संगोष्ठी राडा द्वारा आयोजित
24-May-2022 11:44 AM
जीएसटी भ्रांतियां दूर करने और जागरूकता लाने छग कमर्शियल वाहन डीलर संगोष्ठी राडा द्वारा आयोजित

रायपुर, 24 मई। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ के कमर्शियल वाहन विक्रेताओ के लिये जीएसटी विषय से सम्बंधित संगोष्ठी का होटल सिटी इन रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के कमर्शियल वाहन डीलर उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया उपस्थित थे साथ ही जीएसटी पर चर्चा करने के लिए अतिथिवक्ता रायपुर से एडवोकेट श्री भीष्मा अल्हुवालिया व् श्री जितेंदर सिंह खनुजा उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे राडा उपाध्यक्ष विवेक गर्ग ने कहा की आज जीएसटी से सम्बंधित कई तरह की भ्रान्तिया डीलर्स को है जिसके लिए राडा ने इस सभा का आयोजन किया है जिसका उद्देश डीलर्स को व्यापर में जीएसटी से सम्बंधित आ रही परेसानियो को दूर करना है।
राडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने काफी समय से हमारे पास आपके द्वारा ये कहा जाता रहा है की जीएसटी में कई चीजो का स्पष्टीकरण होना जरूरी है जिससे व्यपार को स्वस्थप्रतिस्पर्धाके साथ मिल जुल कर सुगमता के साथ चलाया जा सके।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानीने उपस्थित डीलर्स को बताया की वैट और जीएसटी दोनों की धारणा अलग अलग है और दोनो में ही करो का निर्धारण अलग तरह से किया जाता है जिसकी जानकारी आप सभी को पूर्ण रूप से होना अतिआवश्यक है साथ ही यह भी समझाया की जीएसटी एक सलाहकार है न की क़ानून।

जीएसटी पर चर्चा करने के लिए अतिथिवक्ता रायपुर से एडवोकेट श्री भीष्मा अल्हुवालिया व् श्री जितेंदर सिंह खनुजा उपस्थित डीलरो को त्रस्ञ्ज की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाते हुवे कहा नित नये परिवर्तन त्रस्ञ्ज में होते रहते है जिसके बारे में आप लोगो को जानकारी होना आवश्यक है की आप किस तरह से जीएसटी का उपयोग कर अपने व्यापर को सुगमता व् सुचारू रूप से चला सकते है।

इस परिचर्चा में डीलरो द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अतिथिवक्ता द्वारा दिया गया जिससे उनकी समस्या का समाधान हो पाए। इस संगोष्टी में प्रदेश के कामर्सियल वाहन डीलर जयेश पिथालिया,संतोष अग्रवाल,लक्ष्मन खेमानी, सौरभ अग्रवाल, पुनीत परवानी, सूरज परवानी आदि डीलर उपस्थित हुये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news