ताजा खबर

रद्द ट्रेनों को अभी शुरू नहीं कर रहा रेलवे, 24 जून तक 36 ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद
24-May-2022 1:25 PM
 रद्द ट्रेनों को अभी शुरू नहीं कर रहा रेलवे, 24 जून तक 36 ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई गाडिय़ों का परिचालन 24 मई के बाद भी प्रभावित रहेगा। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार इन गाडिय़ों को रद्द किया गया है । रद्द ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या   18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

24 मई से 23 जून 2022 तक  बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247  बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25 मई से 24 जून , 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24 मई से 23 जून  2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 मई व 06,13, 20 जून 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

01, 08, 15 तथा   22 जून 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

25 मई व 01, 08, 15 और 22 जून 2022 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169    रानी कमलापति - सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

26 मई से 02, 09, 16 और 23 जून, 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 26, 30 मई एवं  02,06,09 13, 16, 20 और 23 जून 2022 को रद्द रहेगी।

 

(11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 25,28 मई  एवं 1 ,4, 08, 11, 15,18, 22 जून को रद्द रहेगी।

 

गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी।

 

(13) गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02,09,16 और 23 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 27,28, मई एवं 02,03,10,11,17 और 18 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29,30 मई एवं 05,06,12,13,19 और 20 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12 और 19 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 31 मई एवं 07,14 और 21 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 24,30 और 31 मई एवं 06,07, 13,14,20 और 21 जून को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 मई एवं 02,04, 09,11,16,18,23 और 25 जून 2022 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26,28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16,18 और 23 जून 2022 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई  एवं 05, 07,12,14,19,21 और 26 जून,2022 को रद्द रहेगी।

25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

25 मई से 24 जून, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी

गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।

25 मई  से 24 जून,2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

(25 मई से 24 जून 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

25 मई से 24 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

25 मई से 24 जून 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल  गोंदिया से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।

 इसके अलावा गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 मई से 24 जून 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news