कारोबार

व्यक्तित्व विकास, सोशल मीडिया के उपयोग एवं मेकअप का मैक सॉलिटियर में प्रशिक्षण, अनुश्री टुटेजा ने आसान मेकअप-सुंदरता टिप्स दिए
17-Jun-2022 11:41 AM
व्यक्तित्व विकास, सोशल मीडिया के उपयोग एवं मेकअप का मैक सॉलिटियर में प्रशिक्षण, अनुश्री टुटेजा ने आसान मेकअप-सुंदरता टिप्स दिए

रायपुर, 17 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर मैक में मैक सॉलिटेयर के विधिवत शुभारंभ के बाद निरंतर क्लासेस चल रही है। मैक सॉलिटेयर मैक चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के सामाजिक उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है,। किसी भी नारी का उत्थान तब तक संभव नहीं जब तक वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र ना हो।

इसके लिए आवश्यक है कि महिलाओं को विभिन्न कौशल सिखाए जाए एवं उन्हें जागरूक बनाए जाए। प्रतिवर्ष होने वाली इस गतिविधि में 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों के लिए विभिन्न कोर्सेज चलाए जा जाते हैं। मई बैच के समापन के बाद पुन: 6 जून से द्वितीय सत्र शुरू किया गया है जिसकी कक्षाएँ दो बैच में चलाई जा रही है, सुबह 11:30 से 1:00 एवं शाम को 4:30 से 6:00। विगत दिनों मैक सॉलिटियर में व्यक्तित्व विकास, मेकअप, हेयर स्टाइल एवं सोशल मीडिया की क्लासेस आयोजित की जा चुकी है।

महिलाओं एवं युवतियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हर दिन कुछ न कुछ अलग सिखाने के क्रम में मेकअप, हेयर स्टाइल, व्यक्तित्व विकास एवं सोशल मीडिया के उपयोग पर अपने अपने क्षेत्र के प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जिसमें जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर श्री अमिताभ दुबे के द्वारा प्रतिभागियों को व्यक्तित्व के विकास संबंधी मूलभूत जानकारियों से अवगत कराया, व्यक्तित्व के सभी पहलुओं पर उन्होंने बारीकी से प्रकाश डाला। श्री वैभव सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया के विभिन्न उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।

बहुत ही आसान तरीकों से कैसे हम घर बैठे ऑनलाईन माध्यमों से अपने प्रोडक्ट एवं स्कील से इन्कम प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसे ब्राण्डेड कम्पनियों में रजिस्टर करने के तरीके भी बताए। जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट अनुश्री टुटेजा ने युवतियों को मेकअप के बेहद आसान एवं सुंदरता को बढ़ाने वाले आसान टिप्स दिए, जिन्हे हर समय किसी भी अवसर पर किया जा सकता है।

हेयर स्टाइलिस्ट आशिमा ने सभी तरह के बालों के लिए विभिन्न आकर्षक हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण दिया, जिसमें महिलाओं एवं युवतियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया एवं इनका लाभ उठाया। ज्ञातव्य है कि यह प्रशिक्षण युवतियों एवं महिलाओं में रोजगारोन्मुखी विकास के उद्देश्य से दिया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news