खेल

श्रीलंका दौरे के लिए दांबुला पहुंची भारतीय महिला टीम
19-Jun-2022 6:50 PM
श्रीलंका दौरे के लिए दांबुला पहुंची भारतीय महिला टीम

दांबुला, 19 जून| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया, जो तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैच खेलने के लिए यहां पहुंची हैं। एसएलसी ने ट्वीट किया, "हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम श्रीलंका पहुंची। भारत और श्रीलंकाई टीम 23, 25 और 27 जून को दांबुला में तीन टी20 मैच खेलेंगी और उसके बाद 1 जुलाई, 4 और 7 जुलाई को तीन वनडे मैच खेलेंगी।" हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना सहित अन्य सभी खिलाड़ी हवाई अड्डे से बाहर निकलीं।

भारत का दौरा मिताली राज के बिना होगा, जिन्होंने इस महीने की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्ंयास लेने की घोषणा की थी।

मिताली और झूलन गोस्वामी के 433 एकदिवसीय मैचों के अनुभव को छोड़कर भारत इस साल बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल खेलों, अगले साल टी20 विश्व कप और 2025 में एकदिवसीय विश्वकप के साथ, गेंदबाजी आक्रमण के पुनर्निर्माण की यात्रा शुरू कर रहा है।

युवा तेज गेंदबाज मेघना सिंह, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रेकर के हरफनमौला प्रदर्शन के अलावा, उनके पास सिमरन बहादुर जैसी तेज गेंदबाज भी टीम में शामिल हैं।

मिताली और झूलन के अलावा, बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट अनुपस्थित हैं इसलिए हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news