कारोबार

अविनाश अतुल्य क्लब हाउस और मॉडल फ्लैट का भव्य शुभारंभ, वातावरण, सुविधाओं और लक्जरी लाइफस्टाइल लुभा रहे हैं-सिंघानिया
20-Jun-2022 11:57 AM
अविनाश अतुल्य क्लब हाउस और मॉडल फ्लैट का भव्य शुभारंभ, वातावरण, सुविधाओं और लक्जरी लाइफस्टाइल लुभा रहे हैं-सिंघानिया

जगदलपुर, 20 जून। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के अपॉर्टमेंट प्रोजेक्ट 'अविनाश अतुल्यÓ के क्लब हाउस का भव्य शुभारंभ हाल ही में किया गया। साथ ही मॉडल फ्लैट की भी लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर खास कार्यक्रम भी अविनाश ग्रुप की ओर से रखा गया।

इस मौके पर अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया, डायरेक्टर सेल्स सौरभ अग्रवाल और पार्टनर ऋषि हिमानी विशेष रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि शहर की पॉश लोकेशन सूर्या कॉलेज के पास, गीदम रोड स्थित यह रेडी-टू-मूव प्रोजेक्ट है जहां वर्तमान में 30 से ज्यादा फैमिली रह रही है।

अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया के मुताबिक अविनाश अतुल्य, अपने शानदार एडमाशफियर, फैसिलिटीज और लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए पसंद किया जा रहा है। क्लब हाउस कई ऐमिनिटीज से लैस है। जगदलपुर में यह अपनी तरह का पहला सोसायटी रेजीडेंशियल क्लब है, जो लोगों को एक खास जीवन शैली का अनुभव कराएगा।

क्लब हाउस में इंडोर गेम्स, मॉडर्न एक्विपमेंट्स से लैस जिम, पार्टी हॉल जैसी सुविधाएं हैं। प्रोजेक्ट में अन्य सुविधाएं लैंडस्केप गार्डन, किड्स प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक आदि दे रहे हैं। क्लब हाउस के साथ ही मॉडल फ्लैट भी लॉन्च किया गया है जिसे देखकर लोग यह अनुभव कर सकेंगें, उनके सपनों का घर कैसा होगा।

उन्होंने कहा कि अविनाश ग्रुप हमेशा से ही अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। इसी संदर्भ में अतुल्य क्लब हाउस का हैंडओवर करते हुए अत्याधिक प्रसन्नता है। हमें विश्वास है कि ग्राहकों के साथ हमारे रिलेशन और मजबूत होंगे।

अविनाश अतुल्य में लगभग 76,000 वर्गफीट में विस्तारित है। इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में कुल 180 अपॉर्टमेंट और 12 पेंट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। इसके ्र,क्च और ष्ठ ब्लॉक में 2-बीएचके और 3-बीएचके वाले अपॉर्टमेंट और ष्ट ब्लॉक में एलआईजी ग्रुप के लिए 1-बीएचके वाले अपॉर्टमेंट हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news