राष्ट्रीय

कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी, आज मौसम में सुधार की संभावना
22-Jun-2022 1:13 PM
कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी, आज मौसम में सुधार की संभावना

श्रीनगर, 22 जून | पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में नदियों और नालों में वृद्धि के बाद अधिकारियों ने बुधवार को कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी दी। मौसम विभाग ने दोपहर बाद से मौसम में सुधार की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आज दोपहर से मौसम में काफी सुधार होगा और जम्मू-कश्मीर में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है।"

अनंतनाग जिले के संगम में जल स्तर 18 फीट के स्तर को पार करने पर बाढ़ और सिंचाई विभाग ने झेलम नदी में बाढ़ की चेतावनी दी है।

श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में निचले इलाकों में जलभराव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बाढ़ और भूस्खलन से ऊंचाई वाले इलाकों को खतरा है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11, पहलगाम में 6.6 और गुलमर्ग में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान 5.6, लेह में 9.6 और कारगिल में 11.4 रहा।

जम्मू में 18.7, कटरा में 17, बटोटे में 11, बनिहाल में 11.6 और भद्रवाह में 11.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news