कारोबार

आईटीएम विवि द्वारा एचआर कॉन्क्लेव 2022
23-Jun-2022 4:20 PM
आईटीएम विवि द्वारा एचआर कॉन्क्लेव 2022

रायपुर, 23 जून। आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के लोकल टैलेंट को रोजगार और तरक्की के बेहतर साधन सुनिश्चित कराने के मकसद से एचआर कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन करने जा रहा है। यह कॉन्क्लेव आगामी 25 जून शनिवार को वीआईपी रोड रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल  में आयोजित होगा.  जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायपुर के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ स्टेट प्लानिंग कमीशन के टास्क फोर्स  सदस्य प्रदीप टंडन  बतौर  मुख्य अतिथि शामिल होंगे । आईटीएम विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर और आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रो. नितिन पुटचा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  रायपुर रोजगार कार्यालय में  डिप्टी डायरेक्टर ए.ओ. लारी और आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की सीपीओ लक्ष्मी मूर्ति भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगी।

एचआर कॉन्क्लेव 2022 का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय प्रतिभाओं की आकांक्षाओं के अनुरुप  उन्हें रोजगार के अच्छे मौके स्थानीय स्तर पर ही जुटाना है। इस कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ राज्य की बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, एग्रोइंडस्ट्री, मार्केट रिसर्च एंड कंसल्टिंग, स्टील और पावर सेक्टर और आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के लीडर और एचआर मैनेजर्स  बड़ी तादाद में मौजूद रहेंगे।

कॉन्क्लेव के संबंध में आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की सीपीओ लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य है जो देश के बाकी हिस्सों को बृहद मात्रा में बिजली, कोयला और स्टील प्रदान करता है और यहाँ के कई इंडस्ट्रियल यूनिट्स देश विदेश में बेहद मशहूर हैं। इसके बावजूद रायपुर जैसे शहर में हाई सैलरी पैकेज के ऑप्शन काफी कम है  जिसके कारण दूसरी जगहों  पर इन प्रतिभाओं का पलायन होता है। इस परिप्रेक्ष्य में योग्य उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए प्रशिक्षण और रोजगार की चुनौतियों पर  बातचीत के लिए यह कार्यक्रम बेहतर प्लेटफार्म होगा।

वीएनआर सीड प्रा. लिमिटेड की एचआर  जनरल मैनेजर डॉ. पारुल परमार तथा  मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशन क्लाइंट फर्स्ट एशिया की निदेशक शिखा गुप्ता कॉन्क्लेव सेशन में मॉडरेटर के रूप में मौजूद रहेंगी।

पैनल डिस्कशन में सीए अरविंद कुमार अग्रवाल, शिजू सेबेस्टियन, प्रियांक पांडे, नीरज पारीक और अभिनंदन नायक  हिस्सा लेंगे। कॉन्क्लेव के लिए दो पैनल डिस्कशन होगा।  पहले पैनल में टैलेंट एक्विजिशन की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी जबकि दूसरे पैनल में टैलेंट एंगेजमेंट की मौजूदा चुनौतियां पर मंथन होगा। कॉन्क्लेव के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. यासीन शेख और ऑपरेशन हेड दीप्ति मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news