कारोबार

आईबी ग्रुप की आभार राशि योजना से ‘बहुरेंगे’ कर्मियों के दिन
24-Jun-2022 1:19 PM
आईबी ग्रुप की आभार राशि योजना से ‘बहुरेंगे’ कर्मियों के दिन

एमडी बहादुर अली के जन्मदिन पर कंपनी का कर्मचारी हित में बड़ा ऐलान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून
। पोल्ट्री एवं डेयरी उद्योग की बहुचर्चित कंपनी आईबी ग्रुप के एक योजना से कर्मचारियों के दिन बहुरेंगे। सामाजिक सरोकार से जुड़ी आईबी ग्रुप ने कंपनी के एमडी बहादुर अली के जन्मदिन के खास मौके पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। ‘आभार राशि योजना’ की शुरूआत कर कंपनी ने कर्मचारियों के हितों और उन्हें आर्थिक संबलता देने के उद्देश्य से 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

खास बात यह है कि यह राशि कर्मियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप दी जाएगी। योजना से लाभान्वित कर्मियों को राशि पूरी तरह से नि:शुल्क दी जाएगी। यानी राशि लौटाने का दबाव कर्मियों पर नहीं होगा। 22 जून को एमडी बहादुर अली ने सादगीपूर्वक अपना जन्मदिन मनाया।

उन्होंने 25 हजार रुपए तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मियों को आभार राशि योजना में शामिल किया है। अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत कंपनी ने इस उपलक्ष्य में इंदामरा में 50 हजार स्च्ेयर फीट एरिया में बने सर्वसुविधायुक्त दूसरे कार्पोरेट ऑफिस का भी उद्घाटन एमडी के हाथों संपन्न कराया।

बताया जा रहा है कि 25 हजार की तनख्वाह पर लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में उनके निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कंपनी ने 5 करोड़ रुपए की आभार राशि योजना को अस्तित्व में लाया है। इस योजना के बदौलत कर्मी आपातकालीन स्थिति के साथ-साथ घरेलू सामानों की खरीदी के लिए भी पात्र होंगे।

कंपनी द्वारा उक्त राशि को वापस नहीं लिया जाएगा। यही कारण है कि कंपनी के कर्मियों का उत्साह  एमडी के जन्मदिन पर दोगुना हो गया। यहां यह बता दें कि बहादुर अली शैक्षणिक क्षेत्रों में भी कंपनी के जरिये उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। अजीज पब्लिक स्कूल राज्य के अलग-अलग जिलों में संचालित हो रहा है। कोरोनाकाल में भी कंपनी ने अस्थाई अस्पताल के रूप में स्कूल को प्रशासन के हवाले कर दिया था। वहीं भूखे और बेरोजगार लोगों को आर्थिक रूप से मदद भी दी थी। बहरहाल आभार राशि योजना से कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों को आर्थिक राह में बढऩे के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news