कारोबार

अविनाश चितवन नए एक्सटेंशन की भव्य लॉन्चिंग
25-Jun-2022 4:01 PM
अविनाश चितवन नए एक्सटेंशन की भव्य लॉन्चिंग

अद्वितीय सुख-सुविधाएं जीवन शैली को बनाएंगी उन्नत

रायपुर, 25 जून। मेगा रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट अविनाश चितवन में नए एक्सटेंशन की लॉन्चिंग 25 और 26 जून, 2022 को की जाएगी। इस अवसर पर अविनाश ग्रुप की ओर से दो दिन का खास लॉन्चिंग प्रोग्राम रखा गया है।
इस रियल एस्टेट कंपनी का मानना है कि नए एक्सटेंशन के जरिए लोगों को एक और मौका देने जा रहे हैं, नेचर के करीब आशियाने के सपनों को पूरा करने का।
अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया के मुताबिक कचना स्थित प्रोजेक्ट अविनाश चितवन तेजी से आकार ले रहा है, जिसमें दीं जाने वाली सुख-सुविधाएं लोगों की जीवनशैली को उन्नत बनाएंगी।
सबसे खास यह है कि यहां कई ऐसी अद्वितीय सुविधाएं दे रहे हैं जो लोगों को प्रकृति के करीब लाएगी। टाउनशिप का फेज-1 लगभग 50 एकड़ में है और अब नया फेज-2 लेकर आ रहे हैं जो कि 20 एकड़ का है। दोनों फेज के साथ टाउनशिप 70 एकड़ की है।

अविनाश चितवन में हम प्रीमियम रेजीडेंशियल प्लॉट्स, अपॉर्टमेंट और विला के विकल्प दे रहे हैं। यहां ‘विला इन स्काय’ तर्ज पर अपॉर्टमेंट हैं।
अविनाश चितवन का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर रहवासियों को ढेर सारी सहूलियतें प्रदान करेगा। यहां हर तरह की छोटी-बड़ी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है जैसे 70 फीट की मेन रोड, 40-40 फीट की कनेक्टिंग रोड, 24&7 सिक्योरिटी, कॉमन एरिया में पावर बैकअप, 24&7 वॉटर सप्लाई।

सीसीटीवी सर्विलेंस, सोलर पावर, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्किंग की पर्याप्त जगह, कमर्शियल स्पेस, जॉगर्स ट्रेक, फुटपाथ, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबलिंग, क्लोज्ड कैंपस, बूम बेरियर।
टाउनशिप में पांच बस स्टॉप भी बनाए जा रहे हैं। टाउनशिप का भव्य प्रवेश द्वार प्लांटेशन और फाउंटेन के साथ तैयार हो चुका है। अंदर की सभी रोड का डेवलपमेंट किया जा रहा है। वहीं, चितवन का उत्सव क्लब हाउस मॉडर्न ऐमिनिटीज से लैस होगा।

क्लब में एसी जिम, स्विमिंगपूल, स्प्लैश पूल, लगून पूल, जाकूजी, स्टीम बॉथ, योगा स्टूडियो, मेडिटेशन रूम, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट रूम, चिल्ड्रन प्ले एरिया, लॉन टेनिस, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, इंडोर जिम, टेबल टेनिस जैसी फैसिलिटीज होंगी। क्लब का इंटीरियर और स्विमिंगपूल का निर्माण कार्य जारी है।

इसके अलावा 46000 वर्गफीट में मंदिर और उसका प्रांगढ़ बनकर तैयार हो चुका है। मिनी मॉल की तरह अविनाश चितवन में कमर्शियल भी लाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news