कारोबार

जेपी इंटरनेशनल में योग दिवस और संगीत दिवस पर विविध मनोरंजक कार्यक्रम के साथ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
26-Jun-2022 11:57 AM
जेपी इंटरनेशनल में योग दिवस और संगीत दिवस पर विविध मनोरंजक कार्यक्रम के साथ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

कांकेर, 26 जून। 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस के अवसर पर नगर के स्थानीय जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में विविध मनोरंजक कार्यक्रम के साथ ही विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था।

संकल्प में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया है कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग पर केन्द्रित किया गया है।

वहीं संगीत एक दिव्य शक्ति है। यह मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत है। यह लोगों को एक साथ बांधता है। यह अतीत से कई शौकीन यादें वापस लाता है। यह हमें अपने आंतरिक स्व से जुडऩे में मदद करता है और आत्म अभिव्यक्ति के उत्कृष्ट माध्यम के रूप में भी कार्य करता है।

   कार्यक्रम की शुरूआत योग आचार्य श्री देवधर शर्मा जी ,संस्था उप-प्राचार्य श्री विजयन एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में संस्था के संगीत विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की सुमधुर आवाजों से पूरे महफिल को संगीत के सातों स्वरों से अलंकृत किया गया।

वहीं संस्था की खेल शिक्षिका सुश्री प्रज्ञा सोनी के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा आकर्षक योगा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तथा छात्रा सुश्री मौसमी मंडावी के द्वारा अमृत योग को प्रतिदिन की जीवन शैली में जोडऩे हेतु शिक्षकों सहित संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था के समस्त छात्र- छात्राओं को अलग -अलग समूहों में रखकर विविध एवम मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें कक्षा नर्सरी से 1ली तक के बच्चों के लिए रिदमिक योगा, कक्षा 2री व 3री के बच्चों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, कक्षा 4थी व 5वीं के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता।

 कक्षा 6वीं व 7वीं के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। तथा कक्षा 8वीं से 12वीं के बच्चों को योग गुरु द्वारा योग परंपरा का हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए योग की शिक्षा दी गई। उक्त अवसर पर संस्था निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार , संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे, उप-प्राचार्य श्री विजयन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग व विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news