अंतरराष्ट्रीय

भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने किया ख़ारिज
26-Jun-2022 2:47 PM
भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने किया ख़ारिज

पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 सम्मेलन किए जाने के भारतीय प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है.

अख़बार जंग के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बात स्वीकृत है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित क्षेत्र है. पाकिस्तान ने कहा कि उसे पूरी उम्मीद है कि कश्मीर की विवादित हैसियत को समझते हुए जी-20 के सदस्य देश भारत के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं होंगे.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कश्मीर 1947 से अब तक भारत के 'क़ब्ज़े' में है और यह मुद्दा सात दशकों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में शामिल है.

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में डेमोग्राफ़ी को बदलने की कोशिश कर रहा है.

जी-20 दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन समेत यूरोपियन यूनियन भी शामिल हैं.

भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा. भारत ने घोषणा की है कि अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन भारत प्रशासित कश्मीर में आयोजित किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बैठक के आयोजन की तैयारी के लिए आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कमेटी भी बना दी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news