कारोबार

कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में नया भारत उत्सव का आयोजन
27-Jun-2022 12:31 PM
कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में नया भारत उत्सव का आयोजन

रायपुर, 27 जून। कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रायपुर में नया भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी तथा इस कार्यक्रम के संयोजक दानसिंह व संजय जोशी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अकादमिक निर्देशक श्री बी.सी. जैन ने मुख्य अतिथियों के स्वागत संबोधन के साथ किया।

यह आयोजन केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था। इस नया भारत कार्यक्रम के आयोजन में कृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मुख्य अतिथि सुनील सोनी के साथ बातचीत की और युवाओं के बीच डिजिटलीकरण के महत्व के बारे में अच्छी चर्चा की। कुछ युवाओं ने नई शिक्षा नीति को लेकर के भी सांसद श्री सोनी से कुछ सवाल भी पूछे जिनका सांसद सोनी ने बेबाकी से व पूरी नीति को स्पष्ट करते हुए जवाब दिया।

सांसद सोनी ने आगे कहा की मोदी सरकार के आने से देश में कई तरह के बदलाव आए हैं.उन्होंने न केवल गरीबों की गरीबी, कुपोषण या बीमारी पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि विभिन्न योजनाएं भी बनाईं जो गरीबों के लिए बहुत मददगार होंगी। सांसद सुनील सोनी ने अग्नीपथ योजना को लेकर भी युवाओं के बीच में खुलकर के चर्चा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद के बाद नृत्य व केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नृत्य के माध्यम से, बताया गया कि अपने देश के प्रति देशभक्ति दिखाते और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम ग्रामीण जीवन में डिजिटलीकरण के महत्व को दिखाते हैं और कैसे डिजिटलीकरण लोगों के जीवन को आसान बनाता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात आए हुए मुख्य अतिथियों को कृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की ओर से स्मृति चिन्ह का भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ कृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अकादमिक निर्देशक डॉ बी.सी. जैन ग्रुप के सीईओ श्री सुमित श्रीवास्तव, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण व और भारी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सभागार में आयोजित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news