खेल

दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए 5 दिनी आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
27-Jun-2022 6:25 PM
दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए 5 दिनी आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्रशिक्षार्थियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल व प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जून। जिला प्रशासन के सहयोग से जिला पैरा स्पोर्टस संघ महासमुंद द्वारा जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 जून से किया गया था जिसका समापन कल रविवार 26 जून को हुआ। जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विभाग परिसर में आयोजित इस शिविर में विभिन्न खेल विधाएं रेस 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर, रिंग रेस, गोला फेंक, तवा फेंक, लम्बीकूद, भाला फेंक व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल रहा।

कार्यक्रम में 50 दिव्यांग खिलाड़ी व 10 सहयोगी प्रशिक्षक शामिल हुए। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। विशेष अतिथि के तौर पर खिलावन बघेल, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, निर्मल जैन, मनोज धृतलहरे, मुकेश श्रीवास्तव, चारु लता गजपाल, विपिन बिहारी महंती, वृंदावन पटेल शामिल हुए।

अतिथियों ने दिव्यांग प्रशिक्षार्थियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस समारोह में दिव्यांग खिलाडिय़ों ने संगीतमयी छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया। खिलाडिय़ों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम के बाद सब जूनियर बालक वर्ग 100मी दौड़ में प्रथम मुकेश, द्वितीय ईशान व तृतीय तुषार रहे। 200मी दौड में प्रथम सुमित, द्वितीय आकाश व तृतीय ईशान रहे। लम्बीकूद में प्रथम सुमित, द्वितीय तुषार व तृतीय आकाश रहे। पुरुष वर्ग भाला फेंक में प्रथम युधिष्ठिर, द्वितीय लोकनाथ व तृतीय विश्वनाथ रहे।

इसी तरह गोलाफेंक में प्रथम तोरण यादव, द्वितीय युधिष्ठिर व तृतीय विश्वनाथ पटेल रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100मी दौड़ में प्रथम भुपेंद्र, द्वितीय नोहर लाल ध्रुव, तृतीय उदय राम, 200मी दौड़ में प्रथम उमाशंकर, द्वितीय उदय राम व तृतीय भूपेन्द्र रहे। लंबीकूद में प्रथम लक्की, द्वितीय उमाशंकर, तृतीय उदयराम रहे। 100 मीटर रिले रेस में प्रथम आकाश, सुमित, उदयराम व उमाशंकर द्वितीय तुषार, मुकेश, ईशान व लक्की रहे। गोलाफेंक में प्रथम नोहरलाल, द्वितीय उमाशंकर व तृतीय भूपेंद्र रहे।

बालिका वर्ग में 100मी दौड़ में प्रथम जागृति,  द्वितीय जिया रानी व तृतीय डॉली रहीं। 200मी. दौड़ में प्रथम कमलेश्वरी, द्वितीय जमुना व तृतीय तारणी रहीं। रिले रेस में प्रथम स्थान देवमोतिन, जिया, जमुना, हेमा और द्वितीय स्थान ज्योति, कमलेश्वरी, प्रियंका व मुस्कान रहीं।

समापन समारोह में समाजसेवक विपिन बिहारी महंती ने 1 साल में तीन खिलाडिय़ों के विवाह व उच्च शिक्षा के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। आयोजन को सफल बनाने में वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, फाच्र्यून फाउंडेशन संस्था, समाज सेवी संस्था इत्यादि का सहयोग रहा। जिला पैरा स्पोर्टस संघ अध्यक्ष निरंजन साहू, जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, विजय कुमार सिन्हा, वृन्दावन पटेल, ओपी जायसवाल, सेवन दास मानिकपुरी, अंजनी साहू, इंद्राणी भास्कर, तोरण यादव व चारु लता गजपाल का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news