अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: टेक्सस में ट्रक के भीतर मिलीं 46 लोगों की लाशें
28-Jun-2022 9:16 AM
अमेरिका: टेक्सस में ट्रक के भीतर मिलीं 46 लोगों की लाशें

अमेरिका में टेक्सस राज्य के बाहरी इलाके में एक ट्रक में कम-से-कम 46 लोग मृत पाए गए हैं. माना जा रहा है कि ये सभी प्रवासी थे.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार, कम से कम 16 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरों में एक बड़े से ट्रक के आसपास बहुत सारे आपातकर्मी दिखाई दे रहे हैं.

एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, ये ट्रक सैन एंटोनियो के दक्षिण पश्चिम की ओर रेलवे ट्रैक के पास दिखा.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी वाहन के ड्राइवर की तलाश में है, जो मौके से फ़रार है.

सैन एंटोनियो अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इन मौतों के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसे जानलेवा खुली सीमा नीतियों का परिणाम करार दिया.

मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेलो इबरार्ड ने कहा कि उनके एक अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. हालाँकि, उन्होंने कहा कि पीड़ितों की नागरिकता के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है.

अभी तक ये भी पता नहीं लग सका है कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news