कारोबार

डीपीएस रायपुर छात्राएं ग्लोबल यूथ क्लाइमेट फेलोशिप के लिए चयनित
28-Jun-2022 1:04 PM
डीपीएस रायपुर छात्राएं ग्लोबल यूथ क्लाइमेट फेलोशिप के लिए चयनित

रायपुर, 29 जून। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य पाठ सहगामी क्रियाओं के लिए अपने छात्रों को सदैव प्रेरित करता रहता है। इसी क्रम में विद्यालय की कक्षा नवमी की आशिता सिंह और तृषा पंडित का चयन ग्लोबल यूथ क्लाइमेट एनवायरनमेंट एंड कंजर्वेशन फैलोशिप 2022 के लिए हुआ है।

यह फेलोशिप देश की प्रतिष्ठित संस्था वाइल्ड रूट्स इंडिया और आईयूसी एनसीसी नेचर फॉर ऑल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल की दोनों चयनित छात्राएं अब अरुणाचल प्रदेश में जुलाई में आयोजित होने वाली पहली ग्लोबल यूथ क्लाइमेट एनवायरनमेंट एंड कंजर्वेशन फैलोशिप 2022 में भाग लेंगी और छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह, प्रबंधन के सदस्य श्री पुखराज जैन तथा प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी और शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं। श्री मुखर्जी ने आशिता के माता पिता श्री भीम सिंह और मोनिका सिंह तथा तृषा के माता पिता श्री जीवन और वंदना पंडित को भी बधाई दी।

श्री रघुनाथ मुखर्जी ने विश्वास व्यक्त किया है की डीपीएस रायपुर की दोनों छात्राएं निश्चित रूप से इस फेलोशिप में सफलता अर्जित करते हुए राज्य का तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news