ताजा खबर

बैरासी में महिला ने की शिकायत, सीएम ने अफसरों से कहा-राशनकार्ड में पूरे परिवार का नाम हो
29-Jun-2022 1:06 PM
बैरासी में महिला ने की शिकायत, सीएम ने अफसरों से कहा-राशनकार्ड में पूरे परिवार का नाम हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/ कोरिया, 29 जून।
विश्राम गृह कोरिया में सीएम बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें सीएम ने कहा कि राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम होना सुनिश्चित करें। कोई भी सदस्य छूटे नहीं, बैरासी में महिला ने नाम दर्ज न होने शिकायत की थी।

अधिकारी विभागीय दौरों के दौरान आम जनता से संवाद बना के रखें। राशन कार्ड के प्रकार और पात्रता बताने अवेरनेस कंपेन चलाएं। विद्युत कनेक्शन जहां सम्भव हो वहां पहुंचाएं। क्रेडा के अधिकारी सोलर लाइट के कार्य का प्रचार प्रसार करें। हाफ बिजली बिल योजना का क्रियान्वयन सौ प्रतिशत सुनिश्चित करें। पात्र व्यक्ति के अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को समय सीमा में स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी करें, वैध उत्तराधिकारी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं, स्कूल में अभियान चला कर आठवीं के ऊपर के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सौ प्रतिशत सुनिश्चित करें?

सीएम ने अफसरों से कहा कि ग्राम सभा को अविवादित नामांतरण बटवारे के अधिकार पहले से हैं, इस विषय मे कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।वनोपज का बोनस और पारिश्रमिक वितरण त्वरित सुनिश्चित करें, जंगली जानवर हमले में क्षति को मुआवजा के केसेस लंबित न रहें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news