कारोबार

अविनाश चितवन में नए एक्सटेंशन की भव्य लॉन्चिंग, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति के बीच रहने का मिलेगा सुखद अनुभव
29-Jun-2022 3:10 PM
अविनाश चितवन में नए एक्सटेंशन की भव्य लॉन्चिंग, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति के बीच रहने का मिलेगा सुखद अनुभव

रायपुर, 29 जून। कचना स्थित अविनाश ग्रुप के रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट अविनाश चितवन में नए एक्सटेंशन की लॉन्चिंग की गई। नए एक्सटेंशन लॉन्च पर दो दिन का विशेष कार्यक्रम रखा गया है जिसमें साइट विजिट और स्पॉट बुकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई गई, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला। लोगों ने अविनाश चितवन की खूबियों और दीं जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं को देखा और समझा।

इन दो दिन में विजिट करने वाले सभी विजिटर्स को प्रोजेक्ट पसंद आया। लोगों को यह जानकर बेहद अच्छा लगा कि यहां दी जाने वाली आधुनिक सुविधाएं जीवनशैली को उन्नत बनाएगी, तो वहीं यहां की भरपूर ग्रीनरी और खुला-खुला वातारण लोगों को प्रकृति के करीब लाएगा। चितवन में करीब 20-22 हजार देशी पेड़ लगाए जा रहे हैं। लक्जरी लुक के लिए बुटिक प्लांटेशन किया जा रहा है।

अब तक 7000 वर्गफीट में पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं। टाउनशिप में अलग-अलग थीम पर 10 से ज्यादा गार्डन होंगे, जिसमें से 3-4 गार्डन बन गए हैं। प्रोजेक्ट का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर रहवासियों को ढेर सारी सहूलियतें प्रदान करेगा। वहीं, इसकी वेलनेस ऐमिनिटीज मंदिर स्थल, उत्सव बाग, आर्गेनिंग गार्डन, फ्रैग्नेंस गार्डन, रिफ्लेक्सोलॉजी पाथ के अलावा क्लब उत्सव इसे और खास बनाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news