कारोबार

कैंसर चिकित्सा में योगदान के लिए रामकृष्ण केयर के डॉ. रवि जायसवाल को स्वर्ण पदक
30-Jun-2022 12:49 PM
कैंसर चिकित्सा में योगदान के लिए रामकृष्ण केयर के डॉ. रवि जायसवाल को स्वर्ण पदक

रायपुर, 30 जून। नई दिल्ली में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन का 21 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इसमें कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र मे  स्वर्णपदक, डॉ. रवि जायसवाल कैंसर विशेषज्ञ को, केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मान. मनसुख मंडाविया तथा राज्य के मान. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. रवि जायसवाल मेडिकल आंकोलाजिस्ट तथा हिमेटोलाजिस्ट कसंलटेंट के रूप मे, वर्तमान मे रामकृष्ण केयर हास्पिटल, रायपुर मे कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति स्वर्णपदक चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे, शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिये प्रदान किया जाता है।

डॉ. रवि जायसवाल, कैंसर को विशेषज्ञ के रूप में गोल्डमेडल से, मेडिकल आंकोलाजी में, हरीश राव थन्नीरी (वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री, तेलंगाना सरकार) तथा नंदमुरी बालकृष्ण (अध्यक्ष, अभिनेता तथा राजनेता) के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुब्रमणीश्वर राव (बी आई ए सी एच आर आई के मेडिकल डायरेक्टर) डॉ. सेंथिल राजप्पा क्चढ्ढ्रष्ट॥क्रढ्ढ के हैदराबाद मेडिकल्स आंकोलाजी के एचओडी तथा सीईओ प्रभाकर राव आदि उपस्थित थे।

डॉ. रवि जायसवाल ने अपने सम्मान के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। रामकृष्ण कैंसर हास्पिटल के मैनेजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे एवं हास्पिटल के सभी डाक्टर्स व स्टाफ ने, डॉ. रवि जायसवाल को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news