कारोबार

जरूरतमंदों और दिव्यांगों की सेवा करते सामाजिक संस्था सक्षम के 14 वर्ष पूरे
30-Jun-2022 12:52 PM
जरूरतमंदों और दिव्यांगों की सेवा करते  सामाजिक संस्था सक्षम के 14 वर्ष पूरे

रायपुर, 30 जून। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया ज्ञात हो कि जरूरतमंद लोगों एवं दिव्यांगों की सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 20 जून 2008 को सक्षम की स्थापना हुई
आज दिव्यांग बालिका गृह समता कॉलोनी में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, सबके स्वस्थ रहने एवं सब के कल्याण की आशा के साथ सामूहिक मंत्र और उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का स्वागत श्री दिलीप बिसेन  जी जिला अध्यक्ष सक्षम के द्वारा किया गया।

सक्षम प्रांत अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शुक्ला ,अस्थि रोग विशेषज्ञ ने सक्षम के द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला, डॉ मनीष शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा हेलन केलर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री लोमस राम जी( प्रांत सेवा प्रमुख) उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा कार्य क्यों और इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की।

इस कार्यक्रम में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग होते हुए सराहनीय कार्य करने पर श्रीमती अनिता जोशी ,( नेशनल प्लेयर व्हीलचेयर बास्केटबॉल पूर्व कैप्टन )  श्री दीपक साहू जी जो कि दिव्यांग होते हुए भी अच्छा व्यवसाय चला रहे हैं  साथ ही सुश्री कमलेश्वरी साहू (अस्थि बाधित बालिका) को पुरस्कृत किया गया।

समाजसेवी टेकराम पटले ,  अजय जी भगत., उप महाप्रबंधक अपेक्स बैंक तथा दीपक साहू जी व्यवसायी को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जोशी जी कोषाध्यक्ष द्वारा तथा आभार व्यक्ति करण श्रीमती संगीता चौबे जिला सचिव सक्षम रायपुर द्वारा किया गया क्रम में विशेष योगदान श्री अविनाश चटर्जी एवं श्री चंद्र जी का रहा।
साथ ही एयर विंग एनसीसी के कैडेट्स ने भी सेवा कार्य किया इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी से श्रीमती इंदिरा जैन महिला प्रमुख ,श्री जैनेंद्र जैन कोषाध्यक्ष ,एवं श्री राम जी राजवाड़े प्रांतीय संगठन सचिव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news