अंतरराष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला पाक चुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी के पोस्टर पर क्यों?
01-Jul-2022 8:39 AM
सिद्धू मूसेवाला पाक चुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी के पोस्टर पर क्यों?

इमेज स्रोत,SOCIAL MEDIA / @@ RUMPOPTARTS

-उमरदराज़ नांगियाना

पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अब लगभग एक महीना बीत चुका है.

इसके बाद से पाकिस्तान में रहने वाले उनके प्रशंसक मूसेवाला को याद करते हुए उनकी तस्वीर इस्तेमाल करते रहे हैं.

लेकिन अब पाकिस्तान की घरेलू राजनीति में भी उनकी तस्वीर इस्तेमाल होती दिख रही है.

पाकिस्तानी पंजाब के एक उपचुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी के उम्मीदवार ज़ैन क़ुरैशी के साथ मूसेवाला की तस्वीर नज़र आई है.

ज़ैन क़ुरैशी मुल्तान क्षेत्र के पीपी 217 से चुनाव लड़ रहे हैं. और उनकी चुनावी होर्डिंग पर मूसेवाला तस्वीर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गयी है.

पोस्टर पर उन्हें समर्थन देने वाले उनके दल के कुछ पदाधिकारियों के नाम और उनकी तस्वीरें भी हैं और सिद्धू मूसेवाला के एक लोकप्रिय गाने '295' का उल्लेख मूसेवाला की तस्वीर के साथ किया गया है.

ज़ैन क़ुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और 'पीटीआई' के उपाध्यक्ष शाह महमूद क़ुरैशी के बेटे हैं.

वह पिछले आम चुनाव में मुल्तान से चुनकर राष्ट्रीय असेंबली पहुंचे थे.

लेकिन हाल ही में सरकार गंवाने के बाद उनके दल ने राष्ट्रीय असेंबली से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया था.

सिद्धू मूसेवाला और उनके गाने ख़ास तौर पर युवाओं में बहुत लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया ही पर उनके कई गाने लाखों बार देखे जा चुके हैं. उनके प्रशंसकों की एक बहुत बड़ी संख्या पाकिस्तान के पंजाब में भी है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उनकी मौत के बाद भी उनकी यही लोकप्रियता 'पीटीआई' के उम्मीदवार ज़ैन क़ुरैशी के पोस्टर पर उनकी तस्वीर लगाने का कारण बनी है?

बीबीसी से बात करते हुए ज़ैन क़ुरैशी का कहना है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं है. ज़ैन इन दिनों मुल्तान में राजनैतिक मुहिम में व्यस्त हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दोस्तों की ओर से उन्हें सोशल मीडिया पर घूम रहे पोस्टर की तस्वीरें भेजी गयी हैं.

किसने लगाई मूसेवाला की फ़ोटो
हालांकि, उन्हें यह नहीं पता कि सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर उनके पोस्टर पर कैसे आयी और किसने छपवाई है.

'लेकिन जिसने भी यह तस्वीर छपवायी है, मैं उसका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि उसकी वजह से वह पोस्टर जितना वायरल हुआ है, हमारा कोई पोस्टर उतना वायरल नहीं हुआ है.'

ज़ैन क़ुरैशी का कहना था कि वे पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाले पोस्टर किसने छपवाये और कहां पर लगाये गये और छपवाने वाले का इसके पीछे क्या मक़सद था. लेकिन उनके विचार में ऐसा उनके दल के किसी दोस्त ने उनके समर्थन में किया होगा.

चुनाव क्षेत्र पीपी 217 से 'पीटीआई' के उम्मीदवार ज़ैन क़ुरैशी का कहना था कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से पहले वे उनके बारे में अधिक नहीं जानते थे. उनकी मौत के बाद उन्हें जानकारी मिली थी कि एक लोकप्रिय गायक होने के बाद सिद्धू राजनीति में भी औपचारिक तौर पर शामिल हुए थे.

'सिद्धू युवाओं में विशेष तौर पर बहुत लोकप्रिय थे और बहुत से लोग उनके गानों को पसंद करते थे और शायद इस लोकप्रियता के बाद राजनीति में आना ही उनकी मौत का कारण बनी हो.'

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाले पोस्टर की तस्वीर लगायी तो इस पर विभिन्न पहलुओं से बहस होने लगी.

एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'सन 2108 के चुनावों में ज़ैन क़ुरैशी ने अपने बैनर्स पर आईएसआई के पूर्व डीजी फ़ैज़ हमीद और आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा की तस्वीरें छपवायी थीं और इस बार सिद्धू मूसेवाला की. यह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा वैचारिक परिवर्तन होगा.'

याद रहे कि सिद्धू मूसेवाला के अधिकतर गानों और ख़ास तौर पर '295' का विषय भारतीय प्रशासन का विरोधी रहा है.

हालांकि, एक अन्य यूजर जव्वाद ख़्वाजा ने इस तुलना पर उन्हें जवाब देते हुए लिखा है कि 'अगर मैं सही समझ रहा हूँ तो आपके विचार में वो यानी ज़ैन क़ुरैशी अपने क्षेत्र में सभी पोस्टर खुद डिज़ायन करते या उनकी अनुमति देते हैं'?

एक और यूजर मुर्तज़ा नक़वी ने लिखा कि 'मैं इसी कारण उन्हें यानी ज़ैन क़ुरैशी को वोट दूंगा' जबकि ज़रयाब ने सवाल उठाया कि 'सिद्धू दक्षिण पंजाब में?'

बीबीसी से बात करते हुए ज़ैन क़ुरैशी का कहना था कि उन्होंने इस तरह के किसी पोस्टर के छापने के बारे में किसी को कोई निर्देश नहीं दिया और न ही उनकी जानकारी में यह बात थी कि ऐसा कोई पोस्टर छपा है.'

'लेकिन मुझे यह पोस्टर और इस पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देखकर बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा. चुनावी मुहिम के दिनों में नकारात्मक प्रचार नाम की कोई बात नहीं होती. जिस भी माध्यम से आपका प्रचार हो आपको लाभ होता है.'

ज़ैन क़ुरैशी का कहना था कि उनके राजनैतिक विरोधियों ने उनके इस पोस्टर को राजनैतिक मुहिम में उनके विरुद्ध इस्तेमाल करने की कोशिश की है लेकिन उनके विचार में उन्हें इस तस्वीर के वायरल होने से अधिक सकारात्मक प्रशंसा मिली है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news