अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब की धाक बढ़ाने के लिए क्राउन प्रिंस ने की अहम घोषणा
01-Jul-2022 4:06 PM
सऊदी अरब की धाक बढ़ाने के लिए क्राउन प्रिंस ने की अहम घोषणा

वैश्विक और स्थानीय स्तर पर सऊदी अरब का प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रिसर्च-डिवेलपमेंट और इनोवेशन के क्षेत्र के लिए नई प्राथमिकताओं की घोषणा की है.

सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने इसकी जानकारी दी है.

दो दशक के लिए तय इन प्राथमिकताओं को विज़न 2030 के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्र में देश को सबसे आगे ले जाना और भविष्य में उभरने वाली अर्थव्यवस्थाओं में निवेश करना शामिल हैं.

इन लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए अनुसंधान, विकास और इनोवेशन सेक्टर का पुनर्गठन किया गया है और साथ में क्राउन प्रिंस की अगुआई में एक उच्च समिति भी बनाई गई है. ये समिति लक्ष्यों की निगरानी और बजट आवंटन के अलावा इससे जुड़े कानून और मानकों को भी तय करेगी.

एसपीए ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में रोज़गार के मौक़े मिलने की उम्मीद है.

अपने बड़े ऊर्जा भंडार का इस्तेमाल कर के सऊदी अरब दुनिया भर में अपनी पैठ को आगे भी बनाए रखना चाहता है. इसके लिए वो सौर और पवन सहित वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की नई तकनीकों पर भी काम करने का इच्छुक है.

डिज़िटल हेल्थकेयर को बढ़ावा देने और दुनियाभर में नई-नई फ़ार्मासूटिकल टेक्नॉलजी देने के अलावा सऊदी अरब के सामने पानी की कमी और खाद्य सुरक्षा में सुधार भी बड़ी चुनौती है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news